27 सालों बाद Sri lanka ने रोका भारत का विजय रथ, विराट कोहली जैसे बड़े नाम भी नहीं बचा पाए सीरीज

श्रीलंकाई (Sri lanka) क्रिकेट टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने ही घर में इतिहास रच दिया है। 27 सालों के लंबे इंतजार के बाद श्रीलंका की टीम ने भारतीय

नई दिल्ली: श्रीलंकाई (Sri lanka) क्रिकेट टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने ही घर में इतिहास रच दिया है। 27 सालों के लंबे इंतजार के बाद श्रीलंका की टीम ने भारतीय टीम को वनडे सीरीज में हराया है। टीम इंडिया को 0-2 से इस सीरीज में हार झेलनी पड़ी है। इस वनडे सीरीज में डगाउट में बैठे नए कोच गौतम गंभीर और मैदान पर सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले खिलाड़ी विराट कोहली श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे बेबस नज़र आए।

श्रीलंका (Sri lanka) की कमाल की स्पिन गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज लड़खड़ाते हुए दिखाई दिए, जिसका नतीजा ये हुआ की टीम इंडिया को इस सीरीज को गंवाना पड़ा। मैदान पर सीरीज को बचाने के लिए उतरी भारतीय टीम श्रीलंका की फिरकी गेंदबाजी के सामने बेबस नज़र आई, जिसके चलते टीम को इस वनडे सीरीज को गंवाना पड़ा।

टीम इंडिया को बड़े रनों के अंतर से हराकर श्रीलंका (Sri lanka) ने इस सीरीज पर अपना कब्जा किया। 110 रनों से हार का सामना करने वाली भारतीय टीम का प्रदर्शन इस सीरीज के पहले ही वनडे मैच से निराशाजनक रहा था। दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला वनडे मैच टाई रहा था। इसके बाद दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

ऐसे में तीसरा और आखिरी वनडे मैच जीतकर इस सीरीज को बराबर करने का भारतीय टीम के पास अच्छा मौका था, लेकिन श्रीलंका के शानदार खेल के आगे भारतीय बल्लेबाजों की एक न चल सकी और नतीजन टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। साल 1997 के बाद श्रीलंका की टीम ने वनडे सीरीज में अपने ही घर में भारतीय टीम को हराकर ये जीत हासिल की है। इससे पहले 1997 में श्रीलंका में अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम ने सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हराया था। उस दौरान श्रीलंका ने 4 वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की थी, तब भी एक मैच बेनतीजा रहा था।

ये भी पढ़ें :- एक बार फिर से लड़खड़ाई भारतीय बल्लेबाजी 128 पर गिरे 8 विकेट

इस सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। शुरूआती दो मुकाबलों में कोहली सिर्फ 38 रन ही बना पाए। आखिरी वनडे में इस खिलाड़ी से टीम के साथ-साथ देश को भी काफी उम्मीदें थी, लेकिन 20 रनों के स्कोर पर विराट कोहली चलते बने, जिसका खामियाजा टीम को हार के साथ चुकाना पड़ा। बात अगर सीरीज में उनके टोटल स्कोर की करें तो, यह 58 रन रहा, जो बेहद निराशाजनक है।

Exit mobile version