नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण द्वारा पार्टी से इस्तीफा देने को बाद से यहां की सियासत बदलती हुई नजर आ रही है. इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कई विधायक अशोक चव्हाण का साथ देते हुए कांग्रेस छोड़ सकते हैं. इसी बीच अमरनाथ राजुरकर ने भी सबको चौंकाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल अशोक चव्हाण के बाद अमरनाथ राजुरकर ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया. इनको पूर्व सीएम चव्हाण का करीबी माना जाता है.
यह भी पढ़ें- Valentine Week 2024: इस ‘हग डे’ के अवसर पर अपने पार्टनर को गले लगाकर कहे दिल की बात
अशोक चव्हाण के संपर्क में कई कांग्रेस नेता
बता दें कि बिहार में चल रही सियासी उठापटक के बीच अब महाराष्ट्र में भी बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. यहां पर कुछ समय पहले पूर्व सीएम एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहा है कि उनके बाद अब दर्जनभर नेता भी पार्टी में अपने पद से जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि कई सारे नेता अशोक चव्हाण के साथ संपर्क में है.
पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने जताई हैरानी
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण के इस कदम से शिवसेना यूबीटी ने हैरानी जताई है. उद्धव ठाकरे ने चव्हाण के इस कदम पर हैरानी जताते हुए कहा कि, मैं उनके फैसले से हैरान हूं, कल तक वे सीट बंटवारे जैसे मुद्दों में हिस्सा ले रहे थे और अचानक उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया. हमें लगता है कि उन्होंने ये फैसला राज्यसभा के लिए किया है. इस समय हर कोई सिर्फ अपने लिए सोच रहा है.
यह भी देखें- Up Politics : RLD Chief Jayant Chaudhar ने कर दिया बड़ा खेल! | Up Politics | Samajwadi Party |