टीम इंडिया के हेड कोच के बाद, अब इस टीम की कमान संभालेंगे Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टीम इंडिया से अलग होने के बाद अब IPL में कदम रख दिया है। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपना नया हेड कोच नियुक्त किया है।

नई दिल्ली: राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टीम इंडिया से अलग होने के बाद अब IPL में कदम रख दिया है। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपना नया हेड कोच नियुक्त किया है। भारतीय टीम के साथ उनका कार्यकाल जून में खत्म हो गया था, जब टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।

इस बड़ी सफलता के बाद राजस्थान ने इस पूर्व खिलाड़ी (Rahul Dravid) को अपना हेड कोच बनाया है। इससे पहले यह पद श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगाकारा के पास था। संगाकारा ने साल 2021 में इस फ्रेंचाइजी के साथ क्रिकेट डायरेक्टर के रूप में जुड़ने का निर्णय लिया था। हालांकि, अब वे हेड कोच नहीं रहेंगे, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े रहेंगे।

हाल ही में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने राजस्थान रॉयल्स के साथ यह डील साइन की है। ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने फ्रेंचाइजी से जुड़ते ही अपना काम शुरू कर दिया है और मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों के रिटेंशन पर चर्चा की है।

इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स, टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ को असिस्टेंट कोच के रूप में साइन कर सकती है! गौरतलब है कि राठौड़ भारतीय टीम के सेलेक्टर भी रह चुके हैं। वे नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। बाद में, साल 2019 में उन्हें BCCI ने बैटिंग कोच नियुक्त किया था और उन्होंने इस जिम्मेदारी को टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक निभाया।

बता दें, कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का राजस्थान रॉयल्स से पुराना नाता रहा है। साल 2012 और साल 2013 के सीजन में उन्होंने टीम की कप्तानी की थी और साल 2014 और साल 2015 के सीजन में वे टीम के डायरेक्टर और मेंटॉर की भूमिका में थे। इसके अलावा, द्रविड़ को राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के साथ काम करने का भी काफी एक्सपीरियंस रहा है। सैमसन अंडर-19 के दिनों से ही द्रविड़ की देखरेख में रहे हैं। साल 2019 में सैमसन को NCA भेजा गया था और साल 2021 में द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया था।

ये भी पढ़ें :- North Korea के तानाशाह Kim Jong का एक और सरफिरा फरमान, 30 लोगों को उतारा मौत के घाट!

राजस्थान रॉयल्स ने IPL के पहले सीजन में ट्रॉफी जीती थी, लेकिन इसके बाद से टीम यह खिताब नहीं जीत सकी है। साल 2022 में टीम फाइनल तक पहुंचने में सफल रही, लेकिन गुजरात टाइटंस से हार गई थी। पिछले सीजन में वे क्वालिफायर 2 में हारकर बाहर हो गए। अब द्रविड़ के आने से राजस्थान रॉयल्स को उम्मीद है कि वे टीम इंडिया की तरह ट्रॉफी जीत पाएंगे। ये कितना सक्सेस हो पाता है ये तो IPL के शुरू होने के बाद ही पता चल पाएगा।

Exit mobile version