नई दिल्ली। मिडिल ईस्ट देशों के युद्ध की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. फिलिस्तीन द्वारा शुरु किए गए हमले के बाद इजरायल पीएम नेतन्याहू ने जंग का ऐलान कर दिया और हमास के ठिकानों को चुन-चुन कर निशाना बनाना शुरु कर दिया. फिलिस्तीन के बाद अब सीरिया भी इजरायल के सेना का शिकार बन रहा है.
दमश्कि और अलेप्पो एयरपोर्ट पर हुई गोलीबारी
बता दें कि आतंकी संगठन हमास से लड़ रहे इजरायली सेना ने अब पड़ोसी मुल्क सीरिया पर भी हमला करना शुरु कर दिया है. विदेशी मीडिया रिपोर्ट की माने तो इजरायल के हमले का शिकार सीरिया के दो एयरपोर्ट दमश्कि और अलेप्पो बने. इसके कारण अब दोनों हवाई अड्डो का परिचालन बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS World Cup 2023 Live Score Update: 6 विकेट से जीती टीम इंडिया, केएल राहुल ने बनाए नाबाद 97 रन
दुनिया के लिए सिरदर्द बना इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध
मिडिल ईस्ट के देश इजरायल और फिलिस्तीन में युद्ध इस समय पूरी दुनिया के लिए बड़ा सिरदर्द बना हुआ है. भारत समेत संयुक्त राज्य अमेरिका भी इस युद्ध में इजरायल के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. फिलिस्तीन के आतंकी हमास द्वारा इजरायल में शुरु किए गए हमले के बाद इजरायल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के आदेश पर आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है.
भारत सरकार ने लॉन्च किया ऑपरेशन अजेय
बता दें कि मोदी सरकार द्वारा ऑपरेशन अजेय को लॉन्च इजरायल फिलिस्तीन युद्ध में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए किया गया है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो इजरायल में अभी करीब 230 भारतीय फंसे हैं. ऐसे में भारत सरकार ने अपने नागरिकों को सुरक्षित युद्ध स्थल से बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन अजेय की शुरुआत की है. इस मिशन के तहत जहाज की पहली उड़ान रात 9 बजे तय की गई है.