नई दिल्ली: लगता है इन दिनों पाकिस्तानी टीम (Babar Azam) के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने खराब परफॉरमेंस के बाद पाकिस्तानी टीम इस टूर्नामेंट से बाहर क्या हुई उसके बाद से अब तक इस टीम से जुड़ी कोई न कोई कंट्रोवर्सी सामने आती जा रही है। अभी कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को लेकर चौंकाने वाली ख़बर सामने आई थी, जिसमें उन पर अपने सीनियर खिलाड़ियों और साथी खिलाड़ियों के साथ बुरा बर्ताव करने के आरोप लगे थे।
अभी ये मामला शांत भी नहीं हुआ था कि पाकिस्तानी टीम के एक और खिलाड़ी पर बदतमीजी करने का आरोप लगा है। इस बार बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर कई चौंकाने वाली बात सामने आई है। बता दें, कि बीती 16 जुलाई यानी मंगलवार के दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा था, जिसमें दावा किया जा रहा था कि बाबर आजम ने इस साल की शुरुआत में पाकिस्तानी टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के पूर्व बैटिंग कोच के साथ बदतमीजी की थी।
इस दौरे पर जब बाबर आजम (Babar Azam) खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, तो उन्होंने पूर्व बल्लेबाजी कोच एडम हॉलिओक के साथ गलत व्यवहार किया था। ऐसी बातें इस वायरल पोस्ट में बताई गई। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद बाबर आजम को लेकर तरह-तरह के कमेंट किए जा रहे थे। कुछ उनके सपोर्ट में थे तो कुछ उनके इस बर्ताव को गलत बता रहे थे। इस मुद्दे के ज्यादा गर्माने पर जब इस पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए गहन जांच की गई तो, इस पर पाकिस्तान के अनुभवी खेल पत्रकार फैजान लखानी ने बाबर आजम को लेकर बदतमीजी वाली बात से इंकार किया है लेकिन ये जरूर माना है कि बाबर ने कोच की बात मानने से इंकार कर दिया था। हॉलिओक उस वक्त बाबर आजम की बल्लेबाजी की कुछ खामियों पर काम करना चाहते थे लेकिन बाबर अपनी गलती मानने को तैयार नहीं थे।
ये भी पढ़ें :- श्रीलंका दौरे के लिए टीम के कप्तान बन सकते हैं! Suryakumar Yadav भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर जता रहे हैं भरोसा
आपको बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तान के खिलाड़ियों को लेकर इस तरह की ख़बरें आई हो। इससे पहले भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों के विवादित वीडियोज और फोटोग्राफ्स वायरल हो चुके हैं।