नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद यानी SRH ने बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स LSG को दस विकेट और 10.2 ओवर रहते हुए हरा दिया, जिसके बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई।
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली जीत के बाद हैदराबाद की टीम 14 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स शीर्ष दो स्थानों पर 16-16 अंकों के साथ आईपीएल के इस 17वें सीजन में सबसे ऊपर बनी हुई है। आने वाले मुकाबलों में 14 मई को एलएसजी और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगे। मुंबई की टीम अपने बचे हुए दो लीग मैच जीत लेती है, तो वह 12 प्वाइंट्स के साथ 9वें नंबर पर बनी रहेगी।
मुंबई (Mumbai Indians) ने अपने नए कप्तान हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में लगातार तीन हार के साथ सीजन की शुरुआत की थी। हालांकि उन्होंने अपने अगले चार मैचों में से तीन जीते, लेकिन चार हार के कारण उनके प्लेऑफ में जाने की सारी उम्मीदें खत्म हो गई।
वहीं इस टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मुंबई के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने 12 मैचों के बाद 6.20 की इकॉनमी के साथ 18 विकेट लेकर इस आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं। हालांकि, टीम के दूसरे गेंदबाजों में से कोई भी इतना किफायती नहीं रहा है। मुंबई के बल्लेबाजों ने भी इस आईपीएल में कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है। 12 पारियों के बाद कोई भी 400 से ज्यादा रन नहीं बना पाया है। तिलक वर्मा 42.66 की औसत से 384 रन बनाकर सबसे ऊपर हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव 9 पारियों में 334 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। रोहित शर्मा 12 पारियों में केवल 330 रन ही बना पाए हैं।
ये भी पढ़ें :- सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद KL Rahul को मैदान पर डांटने के चलते टीम के मालिक संजीव गोयनका ट्रोल!
टीम के कप्तान हार्दिक पांडया का भी यह सीजन खराब रहा है, उन्होंने 11 पारियों में केवल 198 रन बनाए और 10.58 की इकॉनमी रेट के साथ 11 विकेट लिए। ओवरऑल बात अगर इस टीम के सभी खिलाड़ियों के इस आईपीएल में परफॉरमेंस को लेकर करें तो, वह कुछ खास नहीं रहा है। इसी के चलते मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के 17वें सीजन में सबसे पहले बाहर होने वाली टीम बनी है।