Jharkhand: सियासी उठापटक के बीच पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेने ने तोड़ी चुप्पी, मंत्रिमंडल में शामिल होने पर ये कहा

सीता सोरेन PHOTO

नई दिल्ली। झारखंड में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद यहां पर सियासी उठापटक जारी है. मुख्यमंत्री सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद उनको ईडी के रिमांड पर भेजा गया है. इसी बीच झारखंड के विधानसभा में विश्वास मत पेश किया गया. हेमंत सोरेन के करीबी चंपई सोरेन को सूबे का नया सीएम बनाया गया. अब यहां पर कैबिनेट विस्तार पर चर्चा हो रही है. इसी बीच हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

ये भी पढ़े..टीवी के हैंडसम एक्टर पार्थ समथान और जारा यास्मीन का नया सॉन्ग हुआ रिलीज, वैडिंग सीजन में लगाएगा चार-चांद

मंत्रिमंडल में शामिल हो सकती हैं सीता सोरेन

बता दें कि चंपई सोरेन सरकार के विश्वास मत हासिल करने के साथ ही झारखंड में राजनीतिक उथल-पुथल का दौर अब थम गया है. अब प्रदेश की जनता का ध्यान मंत्रिमंडल विस्तार पर केंद्रित हो गया है. इसके बीच चंपई सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल में जेएमएम विधायक सीता सोरेन के शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं. इस दौरान एक नाम जो झारखंड की राजनीति में सबसे ज्यादा चर्चा में रहा वो थी हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन. राजनीतिक गलियारों में चल रही अटकलों के बीच सीता सोरेन को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे थे.

बहुत जल्द तय होगा सबकुछ- सीता सोरेन

झारखंड में सियासी घमासान थमने और झारखंड विधानसभा की कार्यवाही जारी रहने के बीच सीता सोरेन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने मीडिया के सामने खुलकर अपनी बात रखी है. उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि वह मुख्यमंत्री या मंत्री बनने से कभी दुखी नहीं थीं. ऐसे में असंतोष की सारी बातें अफवाह हैं. हालांकि, उन्होंने कैबिनेट में शामिल किये जाने की संभावना जताते हुए कहा कि सब कुछ बाबा (शिबू सोरेन) तय करेंगे. उनका आशीर्वाद मिला तो वह मंत्री जरूर बनेंगी. बहुत जल्द सब कुछ तय हो जाएगा.’ उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, वह उसे निभाएंगी.

यह भी देखें- Shri Kalki Mahotsav :Acharya Pramod Krishnam ने CM योगी को Kalki धाम में आने का दिया निमंत्रण |Viral

Exit mobile version