एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और उनकी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शनस पूरे 3 दिन चलने वाले हैं। इसका शुभारंभ अंबानी फैमिली ने 51 हजार लोगों को अन्न दान करा कर किया है। 3 दिनों तक चलने वाला ये ग्रैंड प्री वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में शुरु हो चुका है।
भारत में जहां अन्न दान को सबसे बड़ा दान माना जाता है। इसी से अंबानी परिवार ने अपने लाडले अनंत (Anant Ambani) की प्री-वेडिंग की शुरुआत की है। इस जश्न की शुरुआत हुई है, अन्न दान से। बीती रात बुधवार को ही अंबानी परिवार ने एक साथ मिलकर जामनगर में रिलायंस टाउनशिप के पास जोगवाड़ गांव के रहने वाले लोगों को पारंपरिक गुजराती खाना खिलाया। अंबानी परिवार के इस धार्मिक काम में होने वाली बहू राधिका मर्चेंट भी साथ रहीं। राधिका ने इस अन्न सेवा के दौरान गांव के लोगों को अपने हाथों से पारंपरिक गुजराती खाना परोसा।
इस अन्न दान के लिए अनंत (Anant Ambani) और रधिका अपने आउटफिट की ट्विनिंग करते हुए दिखाई दिए। लाल रंग के कपड़ों में दोनों बेहद सुंदर दिखे। अनंत और राधिका दोनों ही गांव के लोगों को बड़े प्यार से खाना परोसते हुए नज़र आए। इतना ही नहीं मुकेश अंबानी को भी इस भोज के दौरान लोगों को खाना परोसते हुए कैप्चर किया गया। दोनों हाथ जोड़कर मुकेश अंबानी को यूं गांव के लोगों को खाना खिलाने वाला अंदाज हर किसी को पसंद आ रहा है।
ये भी पढ़ें :- Pankaj Udhas के कॉन्सर्ट से कैसे शाहरुख खान ने की थी अपनी पहली कमाई, यहां जानें पूरी कहानी
इस अन्न दान के बाद जामनगर में ही लोक संगीत का आनंद लेते हुए भी अंबानी फैमिली देखी गई। आपको बता दें, इस वक्त जामनगर के 51 हजार लोगों को खाना खिलाया जा रहा है और ये अन्न दान ऐसे ही कुछ दिनों तक चलने वाला है। अन्न दान को लेकर अंबानी परिवार में शुरु से ही दिलचस्पी देखी गई है। कई शुभ अवसरों पर अंबानी फैमिली को इस तरह के अन्न दान को कराते हुए देखा जा चुका है। बताते चलें कि अनंत और राधिका का ये ग्रैंड-प्री वेडिंग फंक्शन 1 मार्च से 3 मार्च तक चलेगा, जिसमें बॉलीवुड और बिजनेस जगत की कई मशहूर हस्तियां शामिल होगी।