नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मिमिक्री विवाद अब तूल पकड़ चुका है. तृणमूल कांग्रेस पार्टी यानी टीएमसी सांसद द्वारा मिमिक्री किए जाने को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी विपक्ष पर हमले कर रही है. अब बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस अपमानित करने का कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
यह भी पढ़ें- IPL: रोहित शर्मा को मुंबई इंडियन्स के कप्तान से हटाए जाने पर फैन्स गुस्सा, ये दिया रिएक्शन
कांग्रेस शीर्ष नेताओं ने नहीं की निंदा
बता दें कि मिमिक्री विवाद को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि. देश में राष्ट्रपति के बाद उपराष्ट्रपति का पद आता है. लेकिन कांग्रेस उनको अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. कांग्रेस संविधान का भी अपमान कर रही है, लेकिन न ही सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने इसकी निंदा की है. पता नहीं आखिर विपक्ष क्या चाहता है.
143 विपक्षी सांसदों को किया गया निलंबित
गौरतलब है कि 13 दिसंबर 2001 में देश की संसद पर आत्मघाती हमला हुआ है. इस हमले के बरसी के दिन ही इस साल 13 दिसंबर के दिन फिर सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था. कई आरोपी गैस सदन के अंदर कलर गैस कैनन का प्रयोग किया था. इसी का विरोध करने पर सदन से विपक्षी सांसदों को निलंबित किया गया. अब तक सदन से कुल 143 सासंदों को निलंबित किया जा चुका है.
राहुल गांधी ने बनाया था वीडियो
सांसदों को निलंबन के बाद कई विपक्षी नेता सदन के सीढ़ियों पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का नकल किया. इस दौरान वहां पर कई विपक्षी सांसद मौजूद थे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनका वीडियो बनाया. दिल्ली में टीएमसी सांसद के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. अब ये मामला तूल पकड़ चुका है.
यह भी देखें- Parliament Attack: संसद में चूक को लेकर भड़के Rahul Gandhi, Unemployment और मंगाई का उठाया मुद्दा