ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज Travis Head ने तूफानी पारी खेल तोड़े ये 3 बड़े रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने एक तूफानी पारी खेलकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। साथ ही अपनी इस आतिशी पारी के बाद ट्रेविस

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने एक तूफानी पारी खेलकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। साथ ही अपनी इस आतिशी पारी के बाद ट्रेविस हेड ने तीन बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। हम बात कर रहे हैं अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग की। एमएलसी 2024 लीग में इस खिलाड़ी का बल्ला जमकर आग उगल रहा है।

मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क के खिलाफ 16 जुलाई को खेले गए मुकाबले में ट्रेविस हेड (Travis Head) ने 33 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 54 रनों की धमाकेदार पारी खेली। आप सोच रहे होंगे कि इसमें कौन सी बड़ी बात है। पहले पूरी बात तो सुन लीजिए। मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क के खिलाफ इनिंग में लगाए 2 छक्कों की बदौलत ट्रेविस हेड ने अपनी एमएलसी टीम वाशिंगटन फ्रीडम के लिए टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने स्टीव स्मिथ के 8 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

इतना ही नहीं इस मुकाबले में 11 चौके लगाकर ट्रेविस हेड (Travis Head) ने 48 रन हासिल किए। टी20 की एक इनिंग में बाउंड्रीज से इतने रन बटोरने के मामले में हेड ने वाशिंगटन फ्रीडम के लिए अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें :- श्रीलंका दौरे के लिए टीम के कप्तान बन सकते हैं! Suryakumar Yadav भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर जता रहे हैं भरोसा

आपको याद दिला दें, ट्रेविस हेड वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछले साल हुए वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के अरमान तोड़ कर ऑस्ट्रेलिया को विजयी बनाया था। ये धाकड़ बल्लेबाज आईपीएल में भी अपनी शानदार बल्लेबाजी का नमूना दिखा चुका है। ऑस्ट्रेलियन टीम के लिए इस खिलाड़ी की इम्पोर्टेंस काफी ज्यादा है।

Exit mobile version