Ayodhya Ram Mandir : हर तरफ अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) की चर्चा की जा रही है. इस मंदिर का उद्घाटन समारोह 22 जनवरी 2024 को किया जाएगा. जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल रहेंगे. इस बात की जानकारी सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर दी गई है. बता दें कि इस भव्य राम मंदिर के समारोह की तैयारियां 15 जनवरी 2024 से शुरू की जाएंगी.
कैसा है मंदिर का डिजाइन? (Ram Mandir Design)
इस खूबसूरत मंदिर का डिजाइन (Ram Mandir Design) चंद्रकांत सोमपुरा ने अपने बेटे के साथ मिलकर बनाया है. बता दें कि चंद्रकांत सोमपुरा को इस मंदिर का डिजाइन तैयार करने के लिए साल 1992 में नियुक्त किया था. चंद्रकांत ने बताया कि इस मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) को नागर शैली में बनाया जा रहा है. जिसका प्रवेश द्वार गोपुरम शैली में बनाया जाएगा. इसका पूर्व की ओर मुख रहेगा. यह शानदार द्वार दक्षिण में मौजूद मंदिरों का प्रतिनिधित्व रहेगा. इस मंदिर की दिवारों पर भगवान श्रीराम के जीवन के दृश्य देखने को मिलेंगे.
मंदिर का आकार कैसा? (Size of Temple)
इस भव्य मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) का आकार काफी बड़ा है. यह 161 फीट ऊंचा है. जिसमें 5 गुंबद और 1 टावर होगा. मंदिर में 3 मंजिल बनाई जा रही हैं. गर्भ गृह का डिजाइन ऐसे बनाया जा रहा है कि सूर्य की किरणें सीधे रामलला पर पड़ें. बता दें कि रामलला भगवान श्रीराम के शिशु अवतार हैं.
भगवान की मूर्ति
मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में भगवान की दो मूर्तियां स्थापित की जाएंगी. जिसमें एक वास्तविक मूर्ति होगी जो साल 1949 में मिली थी. और दूसरी दर्शकों तक तंबू में रही जाएगी. दूसरी बड़ी मूर्ति का निर्माण अभी चल रहा है. खास बात बता दें कि मूर्ति के निर्माण के लिए नेपाल से शालिग्राम की 2 शिलाएं लाई गईं हैं. जो नेपाल के मुस्तांग जिले में बद रही काली गणडकी नदी के तट से लाई गईं हैं. बताया जा रहा है कि यह शालिग्राम की शिलाएं करीब 6 करोंड़ साल पुरानी हैं. जिनका वजन 26 टन और 14 टन है.