नई दिल्ली। बुधवार को राजकोट स्टेडियम में आजोजित कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए रोहित शर्मा के नाम की घोषणा कर दी. टी20 विश्व कप को लेकर कई सारी अटकलें लगाई जा रही थी. टी20 विश्व कप 2022 में सेमी-फाइनल में हार के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हार्दिक पांडया कप्तानी कर रहे थे. रोहित के साथ विराट कोहली भी टी-20 टीम से करीब एक साल तक बाहर थे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के प्रगति मैदान में लेखक संजीव कुमार त्यागी द्वारा रचित खण्डकाव्य ‘अष्ट बलिदानी’ का हुआ लोकार्पण
अफगानिस्तान सीरीज में रोहित थे कप्तान
विश्व कप 2023 में हार्दिक के चोटिल होने के बाद रोहित को अभी फिलहाल में हुई अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में कप्तानी दी गई. रोहित को कप्तानी देने के बाद अटकलें ज्यादा तेज होने लगी थी कि इनको विश्व कप में कप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है. हालांकि बोर्ड की तरफ से कुछ भी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ था.
14 फरवरी को बीसीसीआई सचिव जय शाह का ऐलान
14 फरवरी यानी कल बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने संबोधन में सारी अटकले साफ कर दी. उन्होंने कहा, “मैं आप सबसे वादा करता हूं कि हम रोहित शर्मा की कप्तानी में बारबाडोस में टी20 विश्व कप का खिताब उठाएंगे, हम भारत का झंडा गाड़ेंगे”. बुधवार को राजकोट में भारत बनाम इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट मैच से पहले सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसियशन की तरफ से एक कार्यक्रम आयोजित किया.
स्टेडियम का नया नाम निरंजन शाह
बता दें कि स्टेडियम का नाम निरंजन शाह स्टेडियम रखा गया. निरंजन शाह पूर्व प्रथम श्रेणी खिलाड़ी और सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव रह चुके हैं. भारत और इंग्लैंड की पांच टेस्ट मैच की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. राजकोट में निरंजन शाह स्टेडियम में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. दोनों टीमें सीरीज में बढ़त बनाने के तौर पर उतरेगी. पिछले टेस्ट में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 106 रनों से मात दी थी.