विराट-गौतम की ऐसी बोन्डिंग? BCCI ने जारी किया ऐसा विडियो कि क्रिकेट के दीवाने हुए पागल

Gambhir and Kohli:टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें वे दोनों खुलकर पुरानी कहानियों पर चर्चा करते हुए दिखाई देते हैं।

BCCI

 BCCI, Gautam and Virat: क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली और टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर के बीच अक्सर फैंस तीखी नोकझोंक देखते थे। लेकिन अब ये दोनों दिग्गज एक टीम में साथ मौजूद हैं। वहीं, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले गौतम गंभीर और विराट कोहली का एक इंटरव्यू सामने आया है। जिसमें दोनों एक-दूसरे से खुलकर बात करते नजर आ रहे हैं। दोनों के इस वीडियो पर फैंस काफी मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।

 BCCI ने शेयर किया वीडियो

भारतीय टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में विराट कोहली एक्शन में नजर आने वाले हैं। वहीं, सीरीज से पहले कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान एक-दूसरे से खुलकर बात की है। इस दौरान दोनों ने पुराने किस्सों, मैदान पर हुई लड़ाइयों के बारे में भी बात की है। सोशल मीडिया पर दोनों का ये वीडियो (BCCI) फैंस को काफी पसंद आ रहा है। गंभीर और कोहली 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।

गंभीर ने कोहली की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार सीरीज को याद किया, जिसमें उन्होंने खूब रन बनाए थे। गंभीर ने आगे बताया कि जब वह न्यूजीलैंड के नेपियर में खेल रहे थे, तब भी वह इसी तरह के जोन में थे और उन्होंने स्वीकार किया कि उसके बाद वह कभी उस जोन में नहीं रहे।

यहां पढ़ें: शांति-सुरक्षा का परिणाम: योगी आदित्यनाथ ने 10 लाख युवा लोगों को ब्याज मुक्त ऋण देने का किया ऐलान

विपक्षी टीम के साथ गंभीर की बातचीत कैसी रही

वीडियो में विराट कोहली हेड कोच गौतम गंभीर से विपक्षी टीम के साथ उनकी बातचीत के बारे में पूछते हैं। इस पर गंभीर ने जवाब दिया कि मैं आपसे ज्यादा बहस करता हूं। गंभीर का यह जवाब सुनकर विराट कोहली भी हंसने लगे। वीडियो के अंत में विराट कोहली कहते हैं कि अब वह काफी आगे निकल आए हैं। अब सारा ‘मसाला’ खत्म करने का समय आ गया है।

Exit mobile version