नई दिल्ली: T20 विश्वकप 2024 शुरू होने से पहले ही एक हैरान कर देने वाली ख़बर सामने आई है। जहां एक ओर इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीम अपनी-अपनी मजबूत तैयारी करने में लगी हुई है, तो वहीं इंग्लैंड टीम के एक खिलाड़ी पर सट्टेबाजी करने के कारण बैन लगा दिया गया है। एक दो या तीन नहीं बल्कि इस खिलाड़ी पर 303 मैचों में सट्टेबाजी करने का आरोप है। इसमें बड़ी बात ये है कि खुद इस बात को खिलाड़ी ने मान भी लिया है।
आपको बता दें, इंग्लैंड के इस प्लेयर का नाम है ब्रायडन कार्से। 303 मैचों में सट्टा लगाने के कारण इस खिलाड़ी पर क्रिकेट के हर फॉर्मेट में खेलने पर पाबंदी लगा दी है। यानी अब ब्रायडन कार्से न तो इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेल सकते हैं, न वनडे इंटरनेशनल और न ही T20, इसके अलावा क्रिकेटर को 16 महीनों की सजा भी सुनाई गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, ब्रायडन कार्से इस दौरान 16 महीनों में 13 महीने के लिए सस्पेंड रहेंगे।
इस खिलाड़ी पर दो साल से ऊपर कई तरह के क्रिकेट मैचों में 303 बार सट्टेबाजी और भ्रष्टाचार विरोधी नियमों यानी एंटी करप्शन रूल्स का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। इस मामले में मुख्य बात ये है कि कार्से ने खुद के ऊपर लगे सट्टेबाजी के आरोपों को स्वीकार कर लिया है। इस मामले में की गई जांच में इस खिलाड़ी ने साल 2017 और साल 2019 के बीच 303 क्रिकेट मैचों में सट्टेबाजी कर ईसीबी जुआ नियम का उल्लंघन किया है। इस बैन के बाद ब्रायडन कार्से 28 अगस्त तक नहीं खेल पाएंगे, यानी वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज में उनका खेलना अब नामुमकिन सा है।
सट्टेबाजी के इस मामले पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी के प्रवक्ता ने कहा है, हम इन मामलों को बहुत गंभीरता से लेते हैं और क्रिकेट में भ्रष्टाचार विरोधी किसी भी तरह के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करते हैं। हमें उम्मीद है कि उसका मामला अन्य क्रिकेटरों के लिए एक शिक्षाप्रद उदाहरण बन सकता है।
ये भी पढ़ें :- इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला तीसरा T20 मैच चढ़ा बारिश की भेंट
बता दें, कि बैन किए गए ब्रायडन कार्से 28 साल के हैं। कार्से ने इंग्लैंड के लिए 14 वनडे मैचों में 15 विकेट लिए हैं। इसके अलावा इस शिलाड़ी ने 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4 विकेट लिए हैं।