Bihar Board 10th Answer Key 2024 : ”बिहार मैट्रिक वार्षिक परीक्षाओं” में पूछे गए ‘बहुविकल्पीय’ प्रश्नों के लिए अनौपचारिक आंसर – की ( Bihar Board 10th Answer Key ) जारी हो चुकी है. जो BSEB ने सोमवार, 12 मार्च 2024 को आसंर – की जारी करने के साथ – साथ परीक्षार्थियों के लिए आपत्ति दर्ज करने के लिए भी मौका दिया है. ऐसे में जिस किसी भी छात्र या छात्रा को आंसर – की पर किसी भी प्रश्न को लेकर आपत्ति है तो वह ऑनलाइन माध्यम में वह दर्ज करा सकता है. आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 14 मार्च, 2024 है.
आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवार को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा. जानकारी के लिए बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की तरफ से कक्षा 10वीं परीक्षा ( Bihar Board 10th Answer Key ) के लिए जारी आंसर – की में किसी भी प्रश्न के लिए आपत्ति दर्ज करने का 14 मार्च, 2024 शाम 5 बजे तक का ही मौका दिया गया है. इसके बाद दर्ज की गई आपत्ति को स्वीकारा नहीं जाएगा.
ऐसे ‘डाउनलोड’ कर सकते हैं आंसर – की –
* सबसे पहले परीक्षा ( Bihar Board 10th Answer Key ) में शामिल स्टूडेंट्स को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा.
* इसके बाद होमपेज पर मौट्रिक आंसर – की वाले लिंक पर क्लिक करें.
* इसके बाद अपना नाम, रोल नंबर, रोल कोड, और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.
* इस पूरे प्रोसेस के बाद आंसर – की ओपन हो जाएगी, जिसको आप डाउनलोड करके इसके प्रिंट निकलवा सकते हैं और अपने प्रश्न- उत्तर को मिलान करके आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.
ऐसे दर्ज कर सकते हैं आपत्ति –
अगर आपको किसी भी प्रश्न को लेकर ‘ऑब्जेक्शन’ है तो आपको – ”रजिस्टर ऑब्जेक्शन रिगार्डिंग आंसर – की मैट्रिक एग्जाम 2024” पर क्लिक करना होगा. इसके बाद biharboardonline.com के Grievance Menu के ”ऑब्जेक्शन फॉर सेकेंड्री एग्जाम 2024” पर जाकर आपत्ति दर्ज करनी होगी.