Bihar Police SI Result 2023 Declared : बिहार पुलिस SI परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (Bihar Police SI Result ) की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in. पर जाकर अपने – अपने परिणाम चेक कर सकते हैं. परीक्षा में पास हुए अभार्थियों को अगले राउंट की परीक्षा देनी होगी. बता दें कि परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर 2023 को किया गया था.
रिजल्ट देखने के लिए इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो-
* परीक्षा परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार (Bihar Police SI Result ) को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाना होगा.
* फिर होम पेज पर आकर आपको Result of Preliminary Examination For The Post Of Sub Inspector in Home (Police) Dept, Govt. of Bihar लिंक पर क्लिक करना होगा.
* जिसके बाद एक नई PDF फाइल ओपन हो जाएगी और आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा.
* रिजल्ट चेक करने के बाद पास हुए उम्मीदवार उसका प्रिंट निकालकर अपने पास सहेज कर रख लें. जो अगले राउंड (Bihar Police SI Result ) के लिए काम आएगा.
बता दें कि अगली परीक्षा केवल वहीं उम्मीदवार दे सकतें हैं तो इसमें सफल हुए हैं. यो प्री परीक्षा थी जिसमें 660537 उम्मीदवारों ने इनरोल कराया और 536754 ने परीक्षा दी. इन्हीं अभ्यार्थियों के नतीजे (Bihar Police SI Result ) अब जाकर जारी किए गए हैं. जिन उम्मीवारों ने परीक्षा पास की है वह मेन्स परीक्षा देंगे. जिसका मुख्य शेड्यूल कुछ ही दिनों में जारी कर दिया जाएगा. इसके लिए उम्मीदवार समय – समय पर ऑफिशियल साइट को चेक करते रहें.