राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने किया अपने उम्मीदवारों का ऐलान, 27 फरवरी को होगी वोटिंग

नई दिल्ली। 27 फरवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने 14 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी हैं। भाजपा द्वारा जारी उम्मीदवारों की सूची में बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम जारी किये हैं।

राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने किया अपने उम्मीदवारों का ऐलान, राज्यसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को होगी वोटिंग

उत्तरप्रदेश से 7 उम्मीदवारों की घोषणा

उत्तरप्रदेश से राज्यसभा के लिए 7 उम्मीदवारों की घोषणा की है। इनमें आरपीएन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, नवीन जैन को उम्मीदवार बनाया गया है।

ये भी पढ़ें;आज सदन में बहुमत साबित करेगी नीतीश सरकार, फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में हलचल

बिहार से धर्मशीला गुप्ता और भीम सिंह का नाम

भाजपा ने हरियाणा से  सुभाष बराला और बिहार से धर्मशीला गुप्ता और भीम सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी के लिस्ट में उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट, बंगाल से सामिक भट्टाचार्य, कर्नाटक से नारायणा कृष्णासा भांडगे और छ्त्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह का नाम शामिल है।

15 फरवरी तक होगी राज्यसभा के लिए नामांकन

14 सीटों पर चुनाव के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होनी है। जिसके बाद नतीजों का ऐलान भी कर दिया जाएगा। राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों के नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है।

Exit mobile version