Bombay High Court Answer Key 2024 : बॉम्बे हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा की आंसर – की जारी, ऐसे करें चेक

Bombay High Court Answer Key 2024

Bombay High Court Answer Key 2024

Bombay High Court Answer Key 2024 : बॉम्बे हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर (ग्रेड-3) के साथ अन्य पदों के लिए आयोजित हुई परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर – की जारी हो गई है. बता दें कि न्यायालय ने स्टेनो पद के साथ जूनियर क्लर्क और चपरासी सहित ( Bombay High Court ) अन्य पदों की भी आंसर – की जारी कर दी है. जिसकों परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https:// bombay highcourt.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.

आंसर – की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड एंटर करना होगा. जिसके बाद ही वह अपनी आंसर – की देख सकेंगे. अभ्यार्थी चाहें तो दिए गए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी आंसर – की को चेक कर सकते हैं.

ऐसे करें डाउनलोड –

* सबसे पहले उम्मीदवारों को इसकी (Bombay High Court ) आधिकारिक वेबसाइट ”https:// bombay highcourt.nic.in ” पर जाना होगा.

* इसके बाद भर्ती सेक्शन पर जाएं, जिसके बाद नोटिस – स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए आंसर – की और आपत्ति प्रपत्र पर जाएं.

* फिर लॉगिन लिंक ”https://cdn.dicialm.com//EForms/configuredHtml/32755/85887/login.html” पर कल्कि करें.

* आगे विवरण दर्ज करें और BHC आंसर – की नजर आएगी.

* इस पूरे प्रोसेस के बाद प्रिंटआउट निकलवा लें और भविष्य के लिए सहेज कर रखें.

इस तारीख तक करवाएं आपत्ति –

अगर उम्मीदवार अपने किसी प्रश्न ( Bombay High Court ) के उत्तर से संतुष्ट नहीं है तो वह आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. आपत्ति दर्ज करने के लिए 2 मार्च सुबह 8 बजे से लेकर 4 मार्च 11:55 बजे तक समय दिया जाएगा. उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. वहीं आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवार को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा.

ये भी पढ़ें : BPSC TRE 3 Exam Date 2024 : इस दिन होगी तीसरे चरण की ‘शिक्षक भर्ती’ परीक्षा, जानें पूरी डिटेल्स

Exit mobile version