BPSC TRE 3.0 Admit Card 2024 : बिहार तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा ( BPSC TRE 3.0 Admit Card ) के लिए एडमिट कार्ड कल यानी 7 मार्च को जारी कर दिए जाएंगे. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा TRI 3.0 एडमिट कार्ड 2024 की तारीख जारी कर दी है. जिसकी जानकारी आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर दी है. नोटिफिकेशन के मुताबिक 15 और 16 मार्च, 2024 को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कल यानी 7 मार्च, 2024 को जारी किए जाएंगे.
BPSC TRE 3.0 परीक्षा का आयोजन 15 मार्च, 2024 को हो रहा है. यह परीक्षा दो पालियों ( BPSC TRE 3.0 Admit Card ) में कराई जाएगी. जिसमें पहली पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजे तक होगी. वहीं 16 मार्च को आयोजित परीक्षा केवल एक शिफ्ट में कराई जाएगी. जो दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजकर 30 मिनट तक रहेगी.
पहले दिन इन सबजेक्ट में होगी परीक्षा –
जानकारी के लिए बता दें कि बिहार तीसरे चरण शिक्षक भर्ती परीक्षा ( BPSC TRE 3.0 Admit Card ) के पहले दिन और पहली शिफ्ट में Maths एवं Science, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी सहित अन्य विषयों में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी.
इन आसान स्टेप्स की मदद से कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड –
* सबसे पहले उम्मीदवार को बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा.
* इसके बाद एडमिट कार्ड सेक्शन में जाना होगा. जहां TRI 3 एडमिट कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करना होगा.
* इसके बाद दिए गए कॉलम में आपको अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
* जिसके बाद आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
* एडमिटट कार्ड पर जरूरी निर्देश दिए गए हैं, जिन्हें आपको फॉलो करना है.
* परीक्षा तारीख के लिए हॉल टिकट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकलवा लें.