2024 लोकसभा से पहले बीएसपी का अलग रुख, सपा-आरएलडी ने दिया ये संकेत

UP NEWS

UP NEWS

लखनऊ। सभी राजनीतिक पार्टियों ने 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है. इसी बीच कुछ दिनों पहले इंडिया गठबंधन में बीएसपी(BSP) को लाने पर जमकर राजनीति हो रही है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस की ओर से अलग-अलग बयान आ रहे हैं. लेकिन अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव को आरएलडी (RLD) चीफ जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) का साथ मिला है. दोनों नेताओं ने मायावती का नाम लिए बिना उनपर जुबानी हमला बोला है.

ये भी पढ़ें ;   टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे भारत को दो दिग्गज विराट और रोहित! जानिए उनके इंटरनेशनल रिकॉर्ड

आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने ये कहा

इस बात को लेकर जब जयंत चौधरी से पूछा गया कि क्या आरएलडी बीएसपी को गठबंधन में लेकर आ रही है? इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं देखता रहता हूं बहुत रिपोर्ट होती है. कोई पक्ष में बोलता है और कोई विपक्ष में बोलता है. सच्चाई ये है कि बीएसपी का खुद का रूख नहीं है. ये चर्चा आप भी चला रहे हो लेकिन क्या आपने उनके तरफ से कोई बयान सुना है कि मैं इंडिया गठबंधन में आने चाहती हूं.’

अखिलेश ने जताई थी असहमति

दरअसल इससे पहले अखिलेश यादव ने मायावती को लेकर सवाल खड़े किए थे. जब उनसे बीएसपी के इंडिया गठबंधन में आने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा, ‘उसके बाद का (2024 लोकसभा चुनाव) भरोसा आप दिलाओगे. बात भरोसे का है. अगर वह आती हैं तो आप में से कौन भरोसा दिलाएगा?’ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में हुई इंडिया ब्लॉक की बैठक में अखिलेश यादव ने बीएसपी को शामिल करने के प्रति असहमति जताई थी.

गठबंधन दलों की बात हो जाएगी साफ

इसी तरह जब गठबंधन में सीट शेयरिंग पर जंयत चौधरी से सवाल हुआ तो उन्होंने कहा, ‘बात चल रही है. हम पूरे यूपी में लड़ रहे हैं, इंडिया गठबंधन के घटक दलों की बात कुछ ही समय में तय हो जाएगी. समाजवादी पार्टी और लोकदल के बीच बातचीत चल रही है. हमलोग तय कर लेंगे. रणनीति बनती है तो पर्दे के पीछे चीजें तय होती है.’

यह भी देखें- Ayodhya LIVE: PM करेंगे अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन | Narendra Modi | Ram Mandir

Exit mobile version