Budget 2024: Deep tech पर सरकार करेगी एक लाख करोड़ निवेश, रक्षा के क्षेत्र में भारत बनेगा मजबूत- वित्त मंत्री

Budget on Deep tech

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में अंतरिम बजट पेश कर दिया है. आयकर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है और इसके अलावा बजट में टेक Budget on Deep tech और ऑटो सेक्टर में भी कोई बड़ा एलान नहीं किया गया है. वित्त मंत्री ने अपने भाषण में जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान के नारे को आगे बढ़ाते हुए इसमे जय अनुसंधान को भी जोड़ दिया है. वित्त मंत्री ने कहा कि रक्षा क्षेत्र के लिए तकनीक को और मजबूत करने के लिए एक नई योजना की शुरूआत की जाएगी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा-

निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारे तकनीकी प्रेमी युवाओं के लिए यह एक स्वर्णिम युग होगा, एक लाख करोड़ रुपये का कोष स्थापित किया जाएगा जिसके अलावा डीप टेक स्टार्टअप को पचास वर्ष तक ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा. यह कोष लंबी अवधि और कम या जीरों ब्याज दर के साथ दीर्घकालिक वित्तपोषण या पुनर्वित्त प्रदान करेगा.इससे निजी क्षेत्र सनराइज डोमेन क्षेत्रों में अनुसंधान और इनोवेशन को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और हमें ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता है जो हमारे युवाओं और प्रौद्योगिकी की शक्तियों को संयोजित करें और रक्षा के क्षेत्र में भी डीप टेक Budget on Deep tech के लिए मदद की जाएगी.

उन्होंने कहा कि खेती और बिजनेस में तकनीक से काफी मदद हो रही है और सरकार इसको सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है. वित्त मंत्री ने डीप टेक स्टार्टअप के लिए निवेश करने की घोषणा की है.

यह भी पढ़े: वित्त मंत्री ने पेश किया अंतरिम बजट, कहा- ‘गरीब का कल्याण, देश का कल्याण, ही हमारा मंत्र है

आखिर क्या है डीप टेक ?

अगर डीप टेक्नोलॉजी को आपको बड़े आसान भाषा मे बताए तो यह एक एडवांस टेक्नोलॉजी है. इसका स्टार्टअप बहुत ही कठिन  टेक्नोलॉजी पर काम करता हैं. डीप टेक में आर्टीफिसियल इंटेलिजेन्स, क्वांटम कंप्यूटिंग, ब्लॉकचेन, रोबोटिक्स और बायोटेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्र शामिल हैं.

साल 2021 में एक डेटा के हिसाब से भारत में 3000 से ज्यादा डीप टेक के स्टार्टअप हुए थे, जिनमें से अधिकतर स्टार्टअप इंटरनेट ऑफ थिंग्स(iOT), बिग डेटा, क्वांटम कंप्यूटिंग और रोबोटिक्स जैसी तकनीकों पर अपना कार्य कर रहे थे.

Exit mobile version