IND vs ENG: कप्तान रोहित ने इस स्टार खिलाड़ी को बताया दूसरे टेस्ट में जीत की असली वजह

रोहित शर्मा PHOTO

नई दिल्ली. इंग्लैंड की टीम भारतीय दौरे पर है. दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का शुरुआती दो मुकाबला खेला जा चुका है. इन दोनों मैचों में से एक में मेहमान इंग्लैंड को तो वहीं दूसरे में मेजबान टीम इंडिया को जीत मिली है. इसी के साथ पांच मैचों के टेस्ट सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर हो गई है. यहां से जिस भी टीम को श्रृखंला में बढ़त बनानी है, उसको आगे के मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी.

ये भी पढ़ें..बिग-बॉस 17 की कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे ने खोया अपने करीबी सदस्य को, फैंस ने जतायी हमदर्दी

भारत-इंग्लैंड की सीरीज हुई बराबर

बता दें कि दूसरा मुकाबला जीतने के बाद टेस्ट श्रृखंला 1-1 से बराबरी पर हो गया है. दरअसल दूसरे मैच में टीम इंडिया को 106 से बड़ी जीत मिली थी. इसी के साथ श्रृखंला 1-1 से बराबरी पर हो गया है. टीम इंडिया के इस शानदार जीत में दो खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इसमें भारत की पहली पारी में सलामी युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का शानदार दोहरा शतक था, जबकि टीम इंडिया के दोनों गेंदबाजी पारियों में विरोधी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने वाले जसप्रीत बुमराह का योगदान रहा.

जसप्रीत बुमराह बने ‘मैन ऑफ द मैच’

गौरतलब है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारत के दोनों गेंदबाजी पारियों में शानदार का स्पैल डाला. पहले पारी में उन्होंने 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जबकि दूसरे पारी में उनके हाथ 3 सफलता लगी. इसके साथ ही वो दूसरे टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने. जसप्रीत बुमराह ने कुल 9 इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. यही कारण है कि उनको मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया. कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी जमकर तारीफ की.

यह भी देखें- Shri Kalki Mahotsav :Acharya Pramod Krishnam ने CM योगी को Kalki धाम में आने का दिया निमंत्रण |Viral

Exit mobile version