CBSE Board 10th Exam 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE ) की तरफ से सेकेंड्री ( कक्षा 10वीं ) और सीनियर सेकेंड्री ( कक्षा 12वीं ) की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में बोर्ड ( CBSE Board 10th Exam) की तरफ से आज यानी बुधवार, 13 मार्च 2024 को कक्षा 10वीं के लिए Computer Application, ‘इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी’ ( IT) और ‘आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस’ (AI) के पेपर आयोजित किए जाएंगे.
बता दें कि सीबीएससी की तरफ से जारी Time table के अनुसार परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से आयोजित की जाएगी. ऐसे में परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स सलाह दी जाती है कि वह परीक्षा ( CBSE Board 10th Exam) केंद्र पर सुबह 10 बजे हाजिर हो जाएं.
ऐसे चेक करें सैंपल पेपर –
CBSE बोर्ड की तरफ से जारी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के शुरु होने से पहले दोनों अलग – अलग विषयों के लिए सैंपल पेपर्स और मार्किंग स्किम को जारी कर दिया है. इसके जरिए स्टूडेंट्स परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के पैटर्न और स्तर को समझ सकेंगे. इसी के साथ स्टूडेंट्स कंप्यूटर अप्लीकेशन, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के सैंपल पेपर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर देख सकते हैं.
एग्जाम गाइडलाइंस –
इसी के चलते स्टूडेंट्स ( CBSE Board 10th Exam ) को इस बात के लिए भी सलाह दी जाती है कि वह परीक्षा के लिए दी गई गाइडलाइंस को अच्छे से फॉलो करें.
– परीक्षा हॉल में सभी जरूरी दस्तावेज जैसे – प्रवेश पत्र, वैलिड आईडी और अन्य साथ लेकर जरूर जाएं.
– परीक्षा के शुरु होने से करीब 30 – 40 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्र पर हाजिर हो जाएं.
– इस बात का जरूर ध्यान रखें की परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे – मोबाइल फोन, कैलकुलेटर आदि लेकर न जाएं.
– परीक्षा में अपनी स्टेशनरी लाएं, क्योंकि हॉल में मांगने की अनुमति नहीं दी जाएगी.