नई दिल्ली। पूर्वी राज्य झारखंड में प्रदेश के मुखिया हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने के बाद उनके करीबी चंपई सोरेन को विधायक दल का न्योता नियुक्त किया गया. चंपई सोरेन ने राज्यपाल से मुलाकात करके कांग्रेस और जेएमएम गठबंधन का सरकार बनाने का दावा पेश किया है.
यह भी पढ़ें- Jharkhand: ईडी ने हेमंत सोरेन की 10 दिन की मांगी रिमांड, राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी हुई एक्टिव
4 विधायक के साथ राज्यपाल से मिले चंपई सोरेन
बता दें झारखंड में राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद चंपई सोरेन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि राज्यपाल ने एक बार भी उनको शपथ ग्रहण करने का समय नहीं बताया है. दरअसल चंपई सोरेन 4 पार्टी विधायकों के साथ राज्यपाल के पास पहुंचे थे. इसमें कांग्रेस नेता एवं विधायक आलमगीर भी मौजूद थे. उन्होंने बताया है कि राज्यपाल ने शपथ ग्रहण का समय नहीं बताया है और राजभवन से आधिकारिक न्योता नहीं मिला है.
यह भी देखें- Jharkhand CM Hemant Soren Arrest : हेमंत सोरेन को ED ने किया गिरफ्तार | Breaking News | BJP |
राज्य में बीजेपी हुई एक्टिव
देश के पूर्वी राज्यों में से एक झारखंड में सियासी समीकरण लगातार बदलने की आशंका जताई जा रही है. सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन को अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा और वो जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की गिरफ्तारी में भी है. उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी एक्टिव हो गई है.
सियासी समीकरण बदलने की आशंका
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी ने झारखंड में सियासी बदलाव को हवा दे दी है. यहां पर जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा) और कांग्रेस की महागठबंधन वाली सरकार के लिए मुश्किल खड़ी होती हुई दिख रही है. वहीं यहां की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी एवं मुख्य विपक्षी दल खासा एक्टिव हो गई है. भाजपा यहां पर अपना अवसर तलाशने में लगी है.