Computer Important Questions in hindi : आज के समय में नौकरी पाने के लिए व्यक्ति को कंप्यूटर (Computer Important Questions) की जानकारी होनी बेहद ही जरूरी है. कई ऐसी परीक्षाएं होती हैं जिनमें कंप्यूटर से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. यही नहीं स्कूल व कॉलेज में भी परीक्षा में कंप्यूटर से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं.
यह विषय देखने में जितना सरल लगता है उतना होता नहीं. क्योंकि लोग कंप्यूटर (Computer Important Questions) के पार्ट्स के बारे में जरूर जानते हों लेकिन उनका कार्य क्या होता है वह ठीक ढंग से बता नहीं पाते और परीक्षा में यहीं मार खा जाते हैं. तो घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि आज हम आपके लिए कंप्यूटर से जुड़े जरूरी सवाल लेकर आए हैं, जिनको पढ़ने के बाद चाहे नौकरी में हो, कॉम्पीटीशन एग्जाम हो या फिर स्कूल/कॉलेज की परीक्षा, सभी के लिए काम आने वाले हैं. तो देर किस बात की चलिए चलते हैं.
1. इनपुट और आउटपुट डिवाइस को समझायें .
– इनपुट और आउटपुट दोनों ही Computer के ही डिवाइस हैं. जो बेहद ही महत्वपूर्ण हैं. दोनों का काम एक – दूसरे से अलग – अलग है.
Input Device – इनपुट डिवाइस डाटा कमांड या जानकारी को Computer के भीतर भेजने का कार्य करता है, यह यूजर से डाटा की जानकारी लेकर उसको Computer के प्रोसेसर तक पहुंचाता है. यह डाटा को क्लेक्ट करने में मदद करता है और उसे कंप्यूटर में एंटर करता है.
उदाहरण – Mouse.
Output Device – आउटपुट डिवाइस का कार्य Computer में मौजूद जानकारी को कंप्यूटर के बाहर यूजर को देना होता है. यह कंप्यूटर के प्रोसेसर से पूरा डाटा लेकर यूजर की जरूरत के अनुसार उसे प्रदान करता है. यह कंप्यूटर (Computer Important Questions) के अंदर मौजूद डेट को डिस्प्ले पर दिखाने का कार्य करता है.
उदाहरण – Speaker, Projector earphone आदि.
2. मेमोरी किसे कहते हैं? प्रकार बताएं.
– कंप्यूटर मेमोरी एक डिवाइस (Computer Important Questions) है जिसका इस्तेमाल डेटा और जानकारी को स्टोर यानी सहेजने के लिए किया जाता है. दूसरे शब्दों में यह बेहद ही जरूरी हिस्सा है. जिसमें Data को स्टोर किया जा सकता है. बिना मेमोरी के कंप्यूटर पर काम नहीं किया जा सकता है.
जिस तरह से एक मनुष्य डेटा और जानकारी को अपने दिमाग में स्टोर (Computer Important Questions) करके रखता है, ठीक उसी तरह से कंप्यूटर अपने डाटा और जानकारी को memory में स्टोर करता है. Computer की मेमोरी को छोटे – छोटे हिस्सों में विभाजित किया गया है, जिसको cell कहा जाता है. इन cell में डेटा बाइनरी (0,1) के रूप में स्टोर होता है. यह इनपुट और आउटपुट (Computer Important Questions) दोनों प्रकार के डेटा को स्टोर कर सकता है.
मेमोरी के प्रकार – इसके कई प्रकार हैं.
1. प्राइमरी मेमोरी (Primary memory)
2.सेकेंडरी मेमोरी (Secondary memory)
3.कैश मेमोरी (Cache Memory)
4.रजिस्टर मेमोरी (Register memory)