Computer Important Questions in hindi : कंप्यूटर के जरूरी प्रश्नों के बारे में पढ़ने के लिए इसके दूसरे भाग (Computer Important Questions) में आपका स्वागत है. अगर आपने अभी तक इसका पहला भाग नहीं पढ़ा है तो दिये गए लिंक पर जाकर जरूर विजिट करना. यहां हम आपको कंप्यूटर (Computer Important Questions) के उन सवालों को विस्तार से उत्तर सहित प्रदान करते हैं, जिनको पढ़ना व समझना बेदह ही आसान होगा और परीक्षा के लिए भी जरूरी साबित होंगे. तो आगे बढ़ते हैं.
1. Computer सोफ्टवेयर व कंप्यूटर हार्डवेयर में अंतर बताएं?
– कंप्यूटर सोफ्टवेयर और कंप्यूटर हार्डवेयर दोनों ही कंप्यूटर के महत्वपूर्ण भाग हैं. यह दोनों सिस्टम को काम करने के योग्य बनाते हैं.
कंप्यूटर हार्डवेयर
कंप्यूटर हार्डवेयर कंप्यूटर (Computer Important Questions) के किसी भी भाग को हम छू सकते हैं. यह कंप्यूटर बनाने के लिए प्राथमिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हैं. उदाहरण के लिए – प्रोसेसर, मेमोरी डिवाइस, monitor, printer, keyboard, mouse और सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ( CPU).
इसके चार प्रकार हैं.
1. input devices
2. आउटपुट डिवाइस
3. storage devices
4. internal components
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
सॉफ्टवेयर निर्देशों, प्रक्रियाओं और दस्तावेजों का एक संग्रह है. जो कंप्यूटर के सिस्टम (Computer Important Questions) पर अलग – अलग कार्य करता है. यह कंप्यूटर को काम करने योग्य बनाता है. आसान भाषा में सॉफ्टवेयर कंप्यूटर प्रोसेसर पर निष्पादितएक प्रोग्रामिंग कोड है. जिसकी मदद से कंप्यूटर पर आसानी से कार्य किया जा सकता है.
उदाहरण – MS- Word, Excel, PowerPoint, Google Chrome, Photoshop, MySQL, आदि.
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के 2 प्रकार हैं –
1. System Software
2. application software
2. डेटाबेस किसे कहते हैं? इसके लाभ बताएं.
– डेटाबेस (Computer Important Questions) का कार्य किसी भी जानकारी और डेटा को व्यवस्थित ढंग से एकत्रित ( store ) करना होता है. जिसको हम कभी भी प्राप्त कर सकते हैं. यह किसी भी रूप में हो सकता है जैसे – text, audio, vedio, चित्र, और भी बहुत कुछ. डेटाबेस या डेटा फाइल (Computer Important Questions) को हम एक नियमित रूप में संग्रहीत करके रख सकते हैं , जिसे आवश्यकता पड़ने पर कभी भी निकाल सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं.
डेटाबेस के लाभ –
* इसके जरिए हम कम स्पेस में भी अधिक जानकारी स्टोर करके रख सकते हैं.
* किसी भी जानकारी को आसानी से Access किया जा सकता है.
* इसमें नए डाटा का इनसर्ट (Computer Important Questions) करना, पुराने डाटा को edit करना और delet करना आसान है.
* इसमें डेटा का फिल्टर कर सकते हैं.
* इस ही डेटाबेस को कई सारे applications या users एक साथ access कर सकते हैं.
* डेटा को अलग – अलग प्रकार से शॉर्ट कर सकते हैं
* डेटाबेस टेबल से डाटा (Computer Important Questions) को आसानी से import or export कर सकते हैं.
* पेपर फाइल्स की तुलना में अधिक सेफ है. और बैकअप रिकवरी की सुविधा है.