लखनऊ। यूपी के अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है. इस धार्मिक कार्यक्रम को लेकर सियासत लगातार जारी है. वहीं अब कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अस्वीकार्य कर दिया है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar: लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का फैसला तय! जानिए किस पार्टी के खाते में ज्यादा नंबर
22 जनवरी को राम मंदिर नहीं जाएंगे कांग्रेस नेता
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बयान जारी किया है, उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को यूपी के अयोध्या में होने वाले भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कांग्रेस का कोई भी नेता नहीं जाएगा. दरअसल जयराम रमेश ने इस कार्यक्रम को बीजेपी और आरएसएस का बताया है. उन्होंने बीजेपी पर ये आरोप लगाया है कि वो अधूरे मंदिर का उद्घाटन सिर्फ चुनावी एजेंडे के तहत करवा रहे हैं.
पिछले महीने मिला था आमंत्रण का न्यौता
बता दें कि पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बयान जारी करते हुए कहा था कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को पिछले महीने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता मिला था. धर्म एक निजी मामला है, लेकिन बीजेपी और आरएसएस लंबे समय से इसको राजनीतिक प्रोजेक्ट बनाई है.
यह भी देखें- Ayodhya Ram Mandir News : NEWS1इंडिया पर अयोध्या से महाकवरेज | Up CM Yogi | PM Modi | Ram Mandir