UP: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बड़ा दावा, बीजेपी के B टीम के रूप में काम कर रही बीएसपी

AJAY RAI PHOTO

लखनऊ। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी(बसपा) बीजेपी की बी टीम के रूप में काम कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने राज्यसभा चुनाव में अपनी ताकत दिखा दी है.

यह भी पढ़े: अखिलेश यादव ने बागी विधायकों को लेकर कहा- कम से कम ये तो बता दें..कितना पैकेज मिला..

कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजय राय ने ये कहा

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बी-टीम के रूप में काम कर रही है. राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने I.N.D.I.A. की ताकत दिखा दी है. यह सारी बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि हमारे दोनों विधायकों ने गठबंधन का कर्तव्य निभाया है.

CBI नोटिस मिलने पर अखिलेश ने जताई नाराजगी

सीबीआई से नोटिस मिलने पर सपा प्रमुख अखिलेश ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन की मजबूती के बाद डराने-धमकाने का सहारा ले रही है. I.N.D.I.A. में सीटों का बंटवारा पूरा हो चुका है. हर जगह मजबूत उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. बसपा के एक विधायक ने बीजेपी के पक्ष में वोट किया है. अब यह साफ हो गया है कि बसपा भाजपा की बी-टीम के रूप में काम कर रही है.

यह भी देखें- Up News : Police Exam Paper Leak मामले पर Congress नेता Ajay Rai का विरोध प्रदर्शन | Up CM Yogi |

क्रॉस वोटिंग से विधायकों का भरोसा खत्म

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सभी राज्यों में गठबंधन बनाने में जुटी है. सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग द्वारा लोगों को बरगलाया जा रहा है. युवाओं का भविष्य अंधकार में है. मजदूरों और किसानों को धोखा दिया जा रहा है. फसलों की एमएसपी दर नहीं बढ़ाई जा रही है. आगामी चुनाव में क्रॉस वोटिंग का कोई असर नहीं होगा. क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों पर जनता का भरोसा कम हुआ है.

Exit mobile version