नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने 14 जनवरी यानी आज राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की शुरुआत की है. इस यात्रा की शुरुआत पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर के थोबल से शुरु की गई है. यहां पर यात्रा की शुरुआत करने के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, मणिपुर में शासन का बेसिक बुनियादी ढांचा बिल्कुल विफल हो गया है. बहुत ही शर्मनाक बात है कि प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य का दौरा नहीं किया है.
चुनावी नहीं बल्कि ये एक वैचारिक यात्रा
बता दें कि पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में शुरु हुई इस यात्रा का समापन मार्च के तीसरे सप्ताह में महाराष्ट्र के मुंबई में होगा. राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू हुई इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी, महंगाई और सामाजिक न्याय जैसे जुड़े जरूरी मुद्दे को सरकार को लेकर लोकसभा में चर्चा को लाना है. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि ये एक चुनावी नहीं बल्कि वैचारिक यात्रा है. उन्होंने इसके अलावा ये भी कहा कि पिछल 10 साल से केंद्र की मोदी सरकार के अन्याय काल के खिलाफ ये यात्रा निकाली जा रही है.