CUET UG And NEET UG Exam : लोकसभा चुनाव के चलते होंगी जेईई मेन परीक्षाएं, नहीं होगी तारीखों में बदलाव

CUET UG And NEET UG Exam

CUET UG And NEET UG Exam

NEET UG Exam : यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) की तरफ से जेईई मेन, सीयूईटी यूजी एवं नीट यूजी परीक्षा की तैयारियां कर रहे स्टूडेंटस के लिए बड़ी खबर है. आने वाले दिनों में इन परीक्षाओं ( NEET UG Exam) के साथ ही लोकसभा चुनाव भी होने जा रहे हैं. ऐसे में यूजीसी सचिव ने जानकारी देते हुए बताया है कि लोकसभा चुनाव के कारण परीक्षा तिथि में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. ऐसे में जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं वह अपनी तैयारियों में लगे रहें.

इन तारीखों में होगी परीक्षाएं –

”जेईई मेन सेशन – 2” (NEET UG Exam) का आयोजन 4 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल 2024 तक और नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को किया जाएगा. वहीं साथ में ”सीयूईटी यूजी परीक्षा” ( CUET UG ) का आयोजन 15 से लेकर 31 मई 2024 तक कराया जाएगा.

5 मई को नहीं होगा चुनाव –

यूजीसी सचिव (NEET UG Exam) की तरफ से जानकारी दी गई है कि नीट यूजी परीक्षा 5 मई को अपने निर्धारित समय पर की जाएगी, कारण है कि इस तारीख को चुनाव नहीं होगा, या इसके एक दिन आगे या पीछे होने की संभावना है.

वहीं अभी तक जिन उम्मीदवारों ने सयूईटी परीक्षा के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है वह जल्द से जल्द कर लें. आवेदन प्रक्रिया बहुत ही जल्द समाप्त होने वाली है. इसके बाद परीक्षा के लिए तारीख जल्द ही घोषित कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें : Bihar Police SI Mains Result 2024 : बिहार पुलिस एसआई मुख्य परीक्षा रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें नतीजे

Exit mobile version