Cyclone Remal लगातार बरपा रहा कहर, 50 से ज्यादा ट्रेनें कैंसल, कई फ्लाइटें भी रद्द, देखें लिस्ट

cyclone-remal-continues-to-wreak-havoc-more-than-50-trains-canceled-due-to-the-cyclone-many-flights-also-cancelled

Cyclone Remal Latest Update: चक्रवात रेमल का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने के बाद लोगों में इसका खौफ बढ़ गया है। इस दौरान भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ 110-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका जताई है। जानकारी के मुताबिक ये तूफान रविवार 26 मई की आधी रात तक पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों के करीब पहुंच जाएगा।

चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं कोलकाता और इसके आसपास के इलाकों में भी अलर्ट है। चक्रवात रेमल से निपटने के लिए भारतीय नौसेना मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) का पालन करते हुए एक व्यापक मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) अभियान चलाने की तैयारी कर रही है।

कई फ्लाइटें और ट्रेनें हुईं कैंसल (Cyclone Remal Effects)

रेमल चक्रवात के कारण 26 मई को 12 बजे से 27 मई को 9 बजे तक कोलकाता हवाईअड्डा बंद रहेगा। इस दौरान कोलकाता आने-जाने वाली सभी उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं। चक्रवात की गंभीर स्थिति को देखते हुए भारतीय रेलवे की ओर से भी कई ट्रेनें कैंसल कर दी गईं हैं।

ये ट्रेन की गईं रद्द

बता दें कि 26 मई को ट्रेन नंबर 22897 हावड़ा-दीघा कंडारी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 08137 पंसकुड़ा-दीघा ईएमयू पैसेंजर स्पेशल, ट्रेन नंबर 08139 पंसकुड़ा-दीघा ईएमयू पैसेंजर स्पेशल, ट्रेन नंबर 22898 दीघा-हावड़ा कंडारी एक्सप्रेस ट्रेन नहीं चलने वाली। इसी तरह 27 मई को ट्रेन नंबर 08136 दीघा-पंसकुड़ा ईएमयू पैसेंजर स्पेशल, ट्रेन नंबर 08138 दीघा-पंसकुड़ा ईएमयू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन भी कैंसल हो गई है।

इस ट्रेन का बदला गया रूट

ट्रेन संख्या नंबर 22889 दीघा-पुरी सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन दीघा के बजाय खड़गपुर से चलेगी। इसके अलावा, पूर्वी रेलवे ने चक्रवाती तूफान रेमल के मद्देनजर 27 मई को सियालदह डिवीजन में 46 ईएमयू लोकल ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है।

हेल्पलाइन नंबर भी किया गया जारी

चक्रवात रेमल से होने वाले नुकसान के कारण कोलकाता पुलिस की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। तूफान से निपटने या मुसीबत में फंसने या किसी भी सहायता के लिए ऐप 9432610428 और 9432610429 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Bhopal Rape: ‘हेलो, मैं अर्चना मैडम…’ महिला टीचर बनकर आरोपी ने कई लड़कियों को बनाया शिकार, सीएम मोहन ने दिए जांच के आदेश

Exit mobile version