T20 World Cup 2024 शुरू होने से पहले ही वेस्टइंडीज की टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी Jason Holder हुए बाहर

वेस्टइंडीज के स्टार प्लेयर जेसन होल्डर (Jason Holder) चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

नई दिल्ली: 1 जून से टी20 विश्व कप की शुरूआत होने जा रही है, लेकिन उससे पहले ही टीम में चुने जाने वाले खिलाड़ियों का चोटिल होना कई टीमों के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। अब इस इंटरनेशनल टूर्नामेंट के शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है, लेकिन ठीक इसी बीच दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम को बड़ा झटका लगा है। वेस्टइंडीज के स्टार प्लेयर जेसन होल्डर (Jason Holder) चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

जेसन होल्डर (Jason Holder) अब इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं खेल पाएंगे।  उनकी जगह टीम में ओबेद मैककॉय को शामिल किया गया है। होल्डर को काउंटी चैम्पियनशिप में वॉर्सेस्टरशायर के लिए खेलते वक्त चोट लगी थी। चोटिल होने के बाद उन्हें इस खिलाड़ी को उभरने में लंबा समय लग सकता है, जिसके चलते उन्हें टी20 विश्व कप 2024 के लिए ड्रॉप किया गया है।

आपको बता दें, इस टी20 विश्व कप में खेलने के लिए जेसन होल्डर (Jason Holder) काफी दिनों से मेहनत कर रहे थे, लेकिन काउंटी चैंपयिनशिप के दौरान उनका अचानक चोटिल हो जाना उन्हें इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने से बाहर करा बैठा। जेसन होल्डर के टीम से बाहर होने पर वेस्टइंडीज के पूर्व चयनकर्ता डेसमंस हेन्स ने दुख जताते हुए कहा, उनकी कमी मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह महसूस की जाएगी। इतना ही नहीं उन्होंने जेसन होल्डर के लिए उम्मीद जताते हुए कहा, वो जल्द ठीक होकर टीम में वापसी करेंगे।

इसके साथ ही जेसन होल्डर की जगह टीम में चुने गए ओबेद मैककॉय को लेकर डेसमंस हेन्स ने कहा, मैककॉय की क्षमता पर पूरा भरोसा है और उनके आने से टीम में नई उर्जा आएगी। होल्डर जैसे खिलाड़ी को खोना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन हमें ओबेद मैककॉय की क्षमता पर भरोसा है। मैककॉय ने कई मौकों पर खुद को साबित किया है और इंटरनेशनल मंच पर उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा अवसर मिलेगा।

ये भी पढ़ें :- IPL 2024 का खिताब जीतने पर केकेआर को बॉलीवुड समेत इन राजनेताओं ने दी बधाई

वहीं बात अगर टी20 विश्वकप 2024 के लिए चुनी गई वेस्टइंडीज की टीम की बात करें तो, रोवमैन पॉवेल (कप्तान) अल्जारी जोसेफ (उप कप्तान) शिमरोन हेटमायर, ओबेद मैककॉय, शाई होप, जॉन्सन चॉर्ल्स, रोस्टन चेज, अकील होसेन, शमर जोसेफ, गुडाकेश मोती, ब्रैंडन किंग, आंद्रे रसेल, रोमारियो चरवाहा, निकोलस पूरन और शेरफेन रदरफोर्ड को टीम में शामिल किया गया है।

Exit mobile version