नई दिल्ली। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड मुकाबले से वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है. टॉस हारकर इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और स्कोर बोर्ड पर 9 विकेट के नुकसान पर 282 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार है, सलामी बल्लेबाज कॉनवे और रचिन के बीच शतकीय साझेदारी हुई है.
दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतीय पारी
बता दें कि न्यूजीलैंड की तरफ से डेविड कॉनवे और विल यंग बल्लेबाजी करने उतरे थे. यंग गोल्डन डक पर आउट हुए और फिर तीसरे नंबर पर रचिन रविंद्र बल्लेबाजी के लिए आए. कॉनवे और रचिन रविंद्र ने अपना अर्धशतक पूरा कर टीम के लिए शानदार शतकीय साझेदारी की है. दोनों बल्लेबाज क्रीज पर 100 से उपर के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं.
इंग्लैंड ने बनाए 282 रन
बता दें कि न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबजी करने का निर्णय लिया और इंग्लैडं को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम ने स्कोर बोर्ड पर 282 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 283 रनों का टारगेट दिया है. इंग्लैंड की तरफ से पूर्व कप्तान जो रूट ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा है.
ये भी पढ़ें- World Cup: 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत, जानिए टूर्नामेंट का पूरा पैटर्न
इंग्लैंड-न्यूजीलैंड का मैच रिकॉर्ड
अगर दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो ये काफी नजदीकी रहा है. दरअसल वनडे में इंग्लैडं और न्यूजीलैंड के बीच कुल 95 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से अंग्रेज टीम के पक्ष में 45 तो कीवियों के पक्ष में 44 मुकाबलों का नतीजा गया है. जबकि 4 बेनतीजा और 2 मुकाबला टाई रहा है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पिछली बड़ी भिड़ंत 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में हुई थी, जिसें इंग्लैंड की जीत हुई थी.