ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के Greater Noida में एक रेस्तरां में शनिवार रात आग लग गई। जिसकी सूचना के बाद दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नही है।
Greater Noida में लगी आग में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं
घटना को लेकर Greater Noida रेस्तरां के एक अधिकारी ने बताया की आग कैसे लगी इसकी अभी तक कई पुख्ता जानकारी समाने नही है, लेकिन अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आग रेस्तरां के किचन से लगने की उम्मीद जताया जा है। वहीं इसके कारणों का पता भी लगाया जा रहा है।
Greater Noida के रेस्तरां में लगी आग
घटना को लेकर अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन सेवा विभाग सूचना मिलते ही अग्निशमन सेवा की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। विभाग को Greater Noida के रेस्तरां से ही किसी व्यक्ति ने जानकारी दी थी। वहीं इस मामले को लेकर अधिकारी ने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।
यूपी के गाजियाबाद में कार शोरूम में लगी आग
इससे पहले, बुधवार तड़के यूपी के गाजियाबाद जिले के वैशाली इलाके में स्थित एक कार शोरूम में भी भीषण आग लग गई थी। जिसकी सूचना मिलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया। टीम के प्रयास से आग पर काबू पाया गया।
कार शो रूम में लगी आग
शो रूम में लगी आग को लेकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे वैशाली स्थित एक कार शोरूम में आग लगने की सूचना मिली। सूचना के बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। इसमें करीब एक घंटे का समय लगा। सीएफओ कुमार ने कहा कि गोदाम के पिछले हिस्से में 25 गाड़ियां खड़ी थीं। आग से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।










