संन्यास के 30 दिनों बाद Dinesh Karthik के फैंस के लिए आई अच्छी ख़बर, एक बार फिर से आईपीएल 2025 के लिए मैदान पर खेलते…

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भारतीय क्रिकेट टीम का एक ऐसा खिलाड़ी, जिसने कई बार हार की कगार पर जा रही टीम इंडिया को अपनी बल्लेबाजी से जीत दिलाई।

नई दिल्ली: दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भारतीय क्रिकेट टीम का एक ऐसा खिलाड़ी, जिसने कई बार हार की कगार पर जा रही टीम इंडिया को अपनी बल्लेबाजी से जीत दिलाई। दिनेश कार्तिक को क्रिकेट के खेल में और उनके चाहने वालों के बीच प्यार से डीके भी कहा जाता है। साल 2004 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी को किस्मत का उतना साथ नहीं मिल पाया है, जितना उनके डेब्यू के दौरान बाकी खिलाड़ियों को मिला। खैर बात बहुत लंबी है, लेकिन अब आपको बताते हैं आखिर क्यों दिनेश कार्तिक चर्चा में आ गए हैं।

बीते 1 जून 2024 को डीके (Dinesh Karthik) ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट के साथ आईपीएल से भी संन्यास लेने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी, लेकिन अब इस खिलाड़ी को लेकर एक नई बड़ी ख़बर सामने आई है। संन्यास की अनाउंसमेंट के 30 दिन बाद दिनेश कार्तिक को इंडियन प्रीमियर लीग में एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और जिम्मेदारी भी रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी टीम में ही दी गई है।

दरअसल, दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का बैटिंग कोच और मेंटर बना दिया गया है। इस बात की जानकारी आरसीबी के ऑफिशियल एक्स पेज पर पोस्ट कर दी गई है। इस पोस्ट में आरसीबी ने लिखा है, हमारे कीपर का हर मायने में स्वागत है। दिनेश कार्तिक एक नए अवतार में आरसीबी में वापस। डीके आरसीबी पुरुष टीम के बैटिंग कोच और मेंटर होंगे। आप क्रिकेट से इस शख्स को निकाल सकते हैं, लेकिन शख्स से क्रिकेट को नहीं! उन्हें ढेर सारा प्यार दें, 12वें मैन आर्मी! बता दें, कि इससे पहले आईपीएल 2024 टीम के हेड कोच एंडी फ्लावर, बैटिंग कोच श्रीधरन श्रीराम, बॉलिंग कोच एडम ग्रिफिथ और फील्डिंग कोच मालोलन रंगराजन थे। जानकारी के लिए बता दें, कि दिनेश कार्तिक ने अपने 39वें जन्मदिन पर क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। आईपीएल के लास् सीजन में दिनेश कार्तिक आरसीबी टीम के लिए खेले थे।

ये भी पढ़ें :- ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी David Warner अब मैदान पर खेलते हुए नहीं आएंगे नज़र, टीम की हार के बाद लिया संन्यास

क्रिकेट से विदाई लेने की बात डीके ने सोशल मीडिया के जरिए अपने सभी फैंस के साथ शेयर की थी। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, पिछले कुछ दिनों में मुझे जो स्नेह, समर्थन और प्यार मिला है, उससे मैं अभिभूत हूं। इस चीज को संभव बनाने वाले सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी कृतज्ञता और हार्दिक धन्यवाद। काफी समय तक इस पर विचार करने के बाद मैंने क्रिकेट से हटने का निर्णय लिया है। मैं आधिकारिक तौर पर अपने संन्यास की घोषणा करता हूं। अपने खेल के दिनों को पीछे छोड़कर आगे आने वाली नई चुनौतियों के लिए तैयार हूं।

Exit mobile version