Gyanvapi Case: सुप्रीम कोर्ट में हिन्दू पक्ष की याचिका, ज्ञानवापी के सील क्षेत्र का हो ASI सर्वे

Gyanvapi Case: Hindu side's petition in Supreme Court, ASI survey of sealed area of ​​GyanvapiGyanvapi Case: सुप्रीम कोर्ट में हिन्दू पक्ष की याचिका, ज्ञानवापी के सील क्षेत्र का हो ASI सर्वे

बनारस। ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दाखिल की गई है। दाखिल याचिका में कहा गया है कि कोर्ट अपने उस आदेश में बदलाव करें जिस में कोर्ट ने मंदिर में शिव लिंग कि जगह वैज्ञानिक सर्वे पर रोक के आदेश दिए थे। याचिक मे यह भी मांग की गई है कि कोर्ट पुरातत्व विभाग को सर्वे का आदेश दे।

आदेश वापस ले कोर्ट: याचिका

हिन्दू पक्ष द्वारा दाखिल याचिक में कहा गया कि कोर्ट द्वारा 19 मई 2023 को दिए गए आदेश जिसमें शिवलिंग के जगह पर पुरातत्व द्वारा सर्वे पर रोक लगाने का आदेश दिया था उसे वापस ले। याचिका में यह भी कहा गया है कि कोर्ट पुरातत्व विभाग को शिवलिंग के स्थान पर सर्वे का निर्देश भी दे। ताकि सील्ड क्षेत्र में शिवलिंग को बिना नुकसान पहुंचाए उससे जुड़े अन्य तथ्यों का पता लगाया जा सके।

ये भी पढ़ें : JEE MAINS के परीक्षा से 2 दिन पहले छात्रा ने की आत्महत्या, लेटर लिखा कहा, यही विकल्प बाकी

 ज्ञानवापी को लेकर हिंदू पक्ष का दावा

ज्ञात हो कि ज्ञानवापी मामले में हिदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया था कि वजूखाने का एएसआई सर्वेक्षण की अपील सुप्रीम कोर्ट में की जाएगी। ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह ‘शिवलिंग’ है या फव्वारा। फिलहाल, वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट के निगरानी में वजूखाना क्षेत्र को सील कर उसकी देख रेख किया जा रहा है।

Exit mobile version