Asian Games 2023: भारतीय टीम के ध्वजवाहक बने हरमनप्रीत और लवलिना

भारतीय टीम के ध्वजवाहक बने हरमनप्रीत और लवलिना PHOTO

भारतीय टीम के ध्वजवाहक बने हरमनप्रीत और लवलिना

नई दिल्ली. इस बार एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांगझोऊ में हो रहा है. यहां पर आज एशियन गेम्स टूर्नामेंट का आज रंगारंग उद्घाटन हुआ है. इसमें इस खेल में भारतीय दल का ध्वजवाहक हरमनप्रीत और लवलिना बने हैं.

हरमनप्रीत और लवलीना बने ध्वजवाहक

भारत के हॉकी टीम टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और विश्व चैंपियन मुक्केबाज लवलीना एशियन गेम्स में भारतीय दल के ध्वजवाहक बने हैं. ये एक महाद्वीपीय प्रतियोगिता है, जिसमें भारत के कुल 655 एथलीट 39 खेलों में भाग लेंगे. इस बार देशवासियों की नजरें भारत के खिलाड़ियों पर होगी.

ये भी पढ़ें- Women Reservation Bill: महिलाओं को मिलने वाला हक क्या जाती देखकर दिया जाएगा?

एशियन गेम्स की आधिकारिक शुरुआत

बता दें कि चीन के होंगझोऊ में 23 सितबंर यानी आज अधिकारिक तौर पर एशियन गेम्स 2023 का उद्घाटन हो गया है. चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अधिकारिक रूप से 19वें एशियाई गेम्स शुरु होने की घोषणा की थी. एशियन गेम्स का आयोजन पिछले साल होने वाला था, लेकिन कोराना महामारी के कारण इनको अगले साल यानी 2023 के लिए टाल दिया गया.

45 देशों के हजारों एथलिट ले रहे भाग

गौरतलब है कि एशियन गेम्स 2023 में 45 देशों के हजारों एथलीट कई सारे खेलों में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं. इसमें भारत के 655 एथलिट शामिल हैं और ये 39 खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. उद्घाटन समारोह में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और महिला मुक्केबाज लवलीना ध्वजवाहक बने हैं.

Exit mobile version