ICAI CA Exam 2024 : सीए इंटर और फाइनल परीक्षाओं की रिवाइज्ड डेट आज होगी जारी, लोकसभा चुनाव के कारण बदला शेड्यूल

ICAI CA May Exam 2024

ICAI CA May Exam 2024

ICAI CA May Exam 2024 : आईसीएआई की तरफ से CA इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा की रिवाइज्ड डेट आज यानी 19 मार्च, 2024 को जारी हो जाएगी. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ( ICAI CA May Exam ) की तरफ से सीए मई 2024 परीक्षा का संशोधन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट https://www.icai.org पर रिलीज तक दी जाएगी.

जानकारी के लिए बता दें कि पहले जारी हुए शेड्यूल के अनुसार, ICAI सीए इंटर एवं फाइनल मई परीक्षाएं 2 से लेकर 13 मई, 2024 के लिए निर्धारित की गई थीं, लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए रीशेड्यूल किया जा रहा है.

इसकी जानकारी ICAI ( ICAI CA May Exam ) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है. जिसके मुताबिक सीए की परीक्षाओं की तारीखें लोकसभा चुनाव का तारीखों से अगर परेशानी होती है तो परीक्षा की तिथियों को पुनर्निधारित किया जाएगा. अब जबकि चुनाव आयोग ने शनिवार को मतदान की तारीखों की घोषणा कर दी है तो जो सात चरणों मे किया जाएगा. ऐसे में 7 और 13 मई को होने वाला 3rd और 4th चरण 7 मई को होने वाली इंटर ग्रुप 1 और 13 मई को होने वाली ”इंटर ग्रुप -2 ” एग्जाम के साथ हो रहा है. जिसके कारण परीक्षा को रीशेड्यूल किया जा रहा है.

देखें पूरा शेड्यूल –

जानकारी के लिए बता दें कि पुराने शेड्यूल ( ICAI CA May Exam )के मुताबिक, इंटर ग्रुप – 1 के एग्जाम – 3, 5, और 7 मई को होने थे. वहीं ग्रुप – 2 के एग्जाम – 9,11 और 13 मई को होना तय किए गए थे. इसके साथ ही सीए फाइनल ग्रुप – 1 की परीक्षाएं – 2,4 और 6 मई और ग्रुप- 2 की 8,10 और 12 मई को होनी तय की गई हैं. परीक्षा के जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर बने रहें.

ये भी पढ़ें : SSC GD Answer Key 2024 : एसएससी Constable (GD) परीक्षा की प्रोविजनल आंसर – की जल्द होगा जारी, कर सकेंगे आपत्ति दर्ज

Exit mobile version