IND Vs AFG : मोहाली में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय टीम के जीत के बाद बने कई रिकार्ड, रोहित शर्मा ने किया ये बड़ा कारनामा

IND Vs AFG: Many records were made after the Indian team won the first T20 match against Afghanistan in Mohali, Rohit Sharma did this big feat.

मोहाली। (IND Vs AFG) अफगानिस्तान के साथ तीन टी-20 मैचों के सीरीज के पहले मैच में भारत ने छह विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में भारत का जहां अफगानिस्तान से टी-20 में ना हारने का रिकार्ड कायम रहा वही कई अन्य रिकार्ड भी बने। करीब 14 महीने बाद क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में वापसी कर रहे, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मैच में पारी के दूसरी गेंद पर चलते बने। जिसके बाद उनके नाम दो बड़े रिकार्ड दर्ज हो गए।

सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले खिलाड़ी

दरअसल अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में पहले टी20 (IND Vs AFG) मैच में रोहित शर्मा शून्य पर रन आउट हो गए। अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों में यह 11वीं मौका था जब भारतीय कप्तान खाता भी नहीं खोल सके। जो की टी-20 प्रारूप में किसी भी भारतीय में सबसे ज्यादा है। भारतीय कप्तान ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेले गए कुल 141 पारियों में 11 बार शून्य का स्कोर किया है। उनके बाद इस सूची में केएल राहुल है जो 68 पारियों में पांच बार शून्य पर आउट हुए हैं। उनके बाद विराट कोहली और श्रेयस अयर 4 बार शून्य पर आउट हुए है।

 ये भी पढ़ें : राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठता से पहले प्रधानमंत्री का 11 दिन का अनुष्ठान, ऑडियो सदेश के जरिए दी जानकारी

IND Vs AFG में जीतों का शतक

मोहाली में जीत के साथ भारत कप्तान रोहित शर्मा ने जीत का शतक बनाया। अफगानिस्तान को पहले मैच में हराने के बाद रोहित शर्मा ने अपनी 100वी टी20 अंतरराष्ट्रीय जीत पूरी की। रोहित ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अभी तक कुल 149 मैच खेले है। इन मैचों में 100 बार टीम को जीत मिली। यह रिकार्ड बनाने वाले वो दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं। लिस्ट में दूसरे नंबर पर 86 मैचों में जीत के साथ पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं। रोहित के नाम इस फॉर्मेट में 3853 रन हैं जो उन्होंने चार शतक की मदद से बनाए है।

Exit mobile version