नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का 5वां मुकाबला खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया वर्ल्ड कप में आज से आगाज करने वाली है. भारत का नेतृत्व रोहित शर्मा के हाथों में है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान पैंट कमिंस संभाल रहे हैं. टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर है, दरअसल सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं. चेन्नई की एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की बात करें तो ये स्पिनर्स की मददगार मानी जाती है. यही कारण है कि भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में तीन स्पीनर्स को खेलाने का निर्णय लिया है. कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन खेल रहे हैं.
IND vs AUS Live Score 10.15 : शुरुआती तीन विकेट जल्दी खोने के बाद भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली और केएल राहुल के बीच बहुत ही महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. कोहली ने 85 को केएल राहुल ने नाबाद 97 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. वर्ल्ड कप में भारत का ये आगाज मैच था, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की.
IND vs AUS Live Score 9.55 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने मैच को 6 विकेट से जीत लिया है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से सबसे बड़ी पारी केएल राहुल ने खेली. इन्होंने 97 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत के जीत दिलाई.
IND vs AUS Live Score 8.36 : टीम इंडिया धीरे-धीरे जीत की ओर आगे बढ़ रही है. स्कोर बोर्ड पर 100 रन के ऊपर टीम स्कोर हो गया है. विराट कोहली और केएल राहुल ने अपने अर्धशतक पूरा कर लिया है.
IND vs AUS Live Score 8.28 : 26वें ओवर में टीम इंडिया ने अपने 100 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है. विराट कोहली ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है. कोहली ने 75 गेंदों पर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की है.
IND vs AUS Live Score 8.04 : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में दूसरी इनिंग का 20 ओवर पूरा हो चुका है. शुरुआती 3 झटके के बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी की है और 3 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं. क्रीज पर विराट कोहली और केएल राहुल के बीच मजबूत साझेदारी पनपते हुए देखी जा सकती है.
IND vs AUS Live Score 7.38 : 15 ओवर की समाप्ती के बाद भारत का स्कोर 49 पर 3 है. तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल के बीच अच्छी साझेदारी पनपते हुए देखी जा रही है. अगर टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतना है, तो इन दोनों का क्रीज पर टिकना बहुत ही जरूरी है.
IND vs AUS Live Score 7.17 : भारतीय बल्लेबाजी में पहले 10 ओवर का पॉलरप्ले समाप्त हो चुका है. शुरुआती 10 ओवर पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. टीम इंडिया के शुरुआती 3 बल्लेबाज गोल्डन डक यानी 0 रन आउट हुए.
IND vs AUS Live Score 6.45 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की शुरुआत बहुत ही खराब रही. भारत के तीनों ही सलामी बल्लेबाज गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे. इस समय क्रीजप पर विराट कोहली और केएल राहुल हैं.
IND vs AUS Live Score 6.38 : 200 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को शुरुआत कुछ खास नहीं रही. भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. रोहित और ईशान किशन के रूप में भारत को झटका लगा है. श्रेयस अय्यर भी बिना खाता खोले आउट हुए. इस समय क्रीज पर कोहली और राहुल हैं.
IND vs AUS Live Score 6.34 : टीम इंडिया को पहला झटका ईशान किशन को रूप मेें लगी है. मिशेल स्टार्क की बाहर जाती गेंद पर वो कैच आउट हुए. अभी क्रीज पर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IND vs AUS Live Score 6.00 : 199 रनों पर ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम ऑलआउट हो गई है. टीम इंडिया की तरफ सभी गेंदबाजों को सफलता मिली. सबसे ज्यादा 3 विकेट रविंद्र जडेजा ने हासिल किए. वहीं इनके अलावा बुमराह को 2, कुलदीप को 2 और अश्विन, पांड्या और सिराज को 1-1 सफलता मिली.
IND vs AUS Live Score 5.00 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिल रहा है. टीम को 7 सफलता मिल चुकी है, जिसमें स्पिनर्स के झोली में 6 विकेट आए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस समय क्रीज दोनों बल्लेबाज नए हैं.
IND vs AUS Live Score 4.55 : मात्र 140 रन पर ही ग्लेन मैक्सवेल ने अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं. भारत के लिए ग्लेन मैक्सवेल का विकेट बहुत ही बड़ा था. अब उनके जगह पर क्रीज पर कमिंस बल्लेबाजी करने आए हैं.
IND vs AUS Live Score 4.50 : 35 ओवर की समाप्ती पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 138 रन है. इस समय मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन क्रीज पर टिके हुए हैं. यहां पर मेहमान टीम का प्रोजेक्टेड स्कोर 235 के करीब रहने वाला है.
IND vs AUS Live Score 4.25 : रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया को 5वीं सफलता दिलाई है. 119 रन के छोटे स्कोर में ही ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. जडेजा की ये तीसरी विकेट थी.
IND vs AUS Live Score 4.21 : भारतीय टीम को चौथी सफलता मिल चुकी है. जडेजा ने स्मिथ के बाद लाबुशेन को भी अपना शिकार बनाया है. लाबुशेन 27 रन ही बनाकर पवेलियन की ओर लौटें.
IND vs AUS Live Score 4.10 : भारत को तीसरी सफलता मिल गई है. टीम को ये विकेट रवींद्र जडेजा ने दिलाई है. अच्छे लय में दिख रहे स्टीव स्मिथ को इन्होंने अपने गेंद पर बोल्ड कर दिया.
IND vs AUS Live Score 3.52 : ऑस्ट्रेलिया की टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है. टीम की तरफ से अभी क्रीज पर स्टीव स्मिथ और लाबुशाने क्रीज पर टिके हुए हैं. टीम इंडिया को 2 सफलता मिली है.
IND vs AUS Live Score 3.41 : कुलदीप की सफलता के बाद भारत ने गेम में वापसी की है. 22 ओवर की समाप्ती में 2 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया ने 89 रन बनाए हैं.
IND vs AUS Live Score 3.23 : कुलदीप यादव ने भारत को दूसरी सफलता दिलाकर वॉर्नर और स्मिथ के बीच पनप रही बड़ी साझेदारी को तोड़ा है. इस समय ऑस्ट्रलेया का स्कोर 74 रनों पर 2 विकेट है.
IND vs AUS Live Score 3.20 : भारत को मिली दूसरी सफलता, कुलदीप यादव ने डेविड वॉर्नर को अपने ही गेंद पर कैच आउट किया, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16.3 ओवर में 74 रन पर अपने 2 विकेट गंवा दिए हैं.
IND vs AUS Live Score 3.10 : भारत के लिए 15वां ओवर कुलदीप यादव ने डाले. इस ओवर में 5 रन आए. इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 71 रन है. डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के बीच साझेदारी पनपते हुए देखी जा रही है.
IND vs AUS Live Score 2.50 : मैच का पहला पॉवरप्ले समाप्त हो चुका है. शुरुआती 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाए है. भारत को एक मात्र सफलता मिशेल मार्श के रूप में मिली है. टीम इंडिया के लिए 11वां ओवर ह हार्दिक पांड्या करने आए हैं.
IND vs AUS Live Score 2.42 : 8वां ओवर में बड़ा बदलाव करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने स्पिनर के सपेल की शुरुआत कर दी. टीम के लिए रविचंद्रन अश्विन ने अपना पहला ओवर डाला. अश्विन के पहले ओवर में सिर्फ 3 रन आए. 8 ओवर की समाप्ती पर कंगारू टीम को स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 32 रन है.
IND vs AUS Live Score 2.38 : पॉवर प्ले का 7वां ओवर काफी महंगा रहा है. हार्दिक पांड्या अपने स्पेल की शुरुआत की और इस ओवर में 3 चौकों की मदद से कुल 3 रन आए.
IND vs AUS Live Score 2.30 : भारत की तरफ से 7वां ओवर ऑलरांडर हार्दिक पांड्या करने आए. इनके दूसरे ही गेंद पर वॉर्नर ने चौका जड़ा. इसी के साथ वॉर्नर ने वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं.
IND vs AUS Live Score 2.28 : भारत के लिए 6वां ओवर मोहम्मद सिराज ने डाले. सिराज का ये ओवर मेडन रहा. 6 ओवर की समाप्ती पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन है.
IND vs AUS Live Score 2.25 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का शुरुआत 5 ओवर पूरी तरह से सफल रहा. इसमें जसप्रीत बुमराह को एक सफलता मिली. आधे पॉवर प्ले की समाप्ती पर कंगारू टीम का स्कोर 16 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. ऑस्ट्रलिया की टीम इस समय दबाव में है.
IND vs AUS Live Score 2.18 : ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीसरे नंबर स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करने आए हैं. मिशेल मार्श के आउट होने के बाद उनको डेविड वॉर्नर के साथ लंबी साझेदारी बनाने की जरूरत है.
IND vs AUS Live Score 2.10 : भारत को पहली सफलता, जसप्रीत बुमराह ने अपने दूसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श का विकेट चटकाया. ऑस्ट्रेलिया 5 रन के टीम स्कोर पर अपना पहला विकेट खो दिया है.
IND vs AUS Live Score 2.08 : टीम इंडिया की तरफ से दूसरा ओवर मोहम्मद सिराज करने आए हैं. उनके पहले ही गेंद पर डेविड वॉर्नर ने शानदार चौका लगाया है. इसके बाद सारा गेंद डॉट रहा. ऑस्ट्रेलिया का विकेट 2 ओवर के बाद 5 बिना किसी नुकसान के हैं.
IND vs AUS Live Score 2.04 : भारतीय पारी की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहला ओवर कर रहे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल मार्श और डेविड वॉर्नर बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरे हैं. बुमराह की पहली ओवर में मात्र 1 रन आए.