मुंबई। वर्ल्ड कप 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और न्यूजीलैंड को गेंदबाजी करने का न्यौता दिया. टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी की शुरुआत करने कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल उतरे.
भारत का प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड का प्लेइंग-11
डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, लोकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
IND vs NZ 10.00: वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार 70 रनों से जीत दर्ज की है. इस जीत में भारत के सभी खिलाड़ियों का योगदान है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत दी. इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बल्ले से शानदार शतक निकला और फिर गेंदबाजी के दौरान मोहम्मद शमी ने 7 विकेट चटकाकर टीम को जीत दिला दी.
IND vs NZ 9.10: न्यूजीलैडं ने 220 रनों पर अपने चार विकेट खो दिए हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया को मैच में वापसी कराई है.
IND vs NZ 8.55: मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया को मैच में वापसी कराई है. उन्होंने एक ही ओवर में 69 रनों पर अच्छे लय में दिख रहे कप्तान विलियमसन और फिर चौथे नंबर पर आए टॉम लैथम ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
IND vs NZ 8.10: न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल ने अपना 50 रन पूरा कर लिया है. दोनों ही खिलाड़ी क्रीज पर जम चुके हैं. वहीं अगर टीम इंडिया को यहां से वापसी करनी है तो एक विकेट की जरूरत है.
IND vs NZ 8.05: 21 ओवर की समाप्ती के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 132 रन है. टीम की तरफ से विलियमसन और मिचेल के बीच जबरदस्त साझेदारी हो रही है. अगर टीम को यहां से जीत हासिल करना है तो दोनों के बीच ये साझेदारी और लंबी होने की जरूरत हैं. वहीं टीम इंडिया को वापसी करनी है तो एक विकेट की तलाश है.
IND vs NZ 7.35: शुरुआती दो विकेट जल्दी गिरने के बाद न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान विलियमसन और मिचेल के बीच बड़ी साझेदारी पनप रही है. भारत की तरफ से दो सफलता मोहम्मद शमी ने दिलाई. सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र और डेवेन कॉनवे को उन्होंने चलता किया.
IND vs NZ 7.14: 10 ओवर की समाप्ती के बाद न्यूजीलैं का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 46 रन है. भारत की तरफ से दोनों सफलता मोहम्मद शमी को मिली है. वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज दूसरी छोर से गेंदबाजी कर रहे हैं.
IND vs NZ 7.00: न्यूजीलैडं की टीम ने 39 रनों पर अपने दोनों विकेट खो दिए. टीम इंडिया को दोनों सफलता तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिलाई है. शमी ने अपने दोनों ओवर में दो विकेट चटकाए हैं. 8 ओवर की समाप्ती के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 40 रन है.
IND vs NZ 6.50: भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ी सफलता मोहम्मद शमी ने दिलाई है. कप्तान रोहित शर्मा ने पारी का 6वां ओवर मोहम्मद शमी से कराने का निर्णय लिया और उन्होंने टीम को बड़ी सफलता दिलाई है.
IND vs NZ 6.36: 3 ओवर की समाप्ती के बाद के न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 19 रन है. कॉन्वे और रवींद्र क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं भारत की तरफ से बुमराह और सिराज गेंदबाजी का स्पैल डाल रहे हैं.
IND vs NZ 6.30: न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी पारी की शुरुआत करने डेविन कॉनवे और रविन रचींद्र करने उतरे हैं. वहीं भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की शुरुआत की. दूसरा स्पैल मोहम्मद सिराज कर रहे हैं.
IND vs NZ 6.20: भारत के लिए पाचंवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने 70 गेंदों पर 105 रनों की तेज-तर्रार शतकीय पारी खेली. इनके इस पारी में 4 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. वहीं अंत में केएल राहुल ने 20 गेंदों पर 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस तरह भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 397 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया और जीत के लिए 398 रनों का विशाल लक्ष्य दिया.
IND vs NZ 6.10: तीसरे नंबर पर भारत की तरफ से बल्लेबाजी करने विराट कोहली आए. उन्होंने 113 गेंदों पर 117 रनों की शतकीय पारी खेली. इस शतक के साथ ही उन्होंने वनडे में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और इतिहास रचते हुए वनडे में क्रिकेट में अपना 50वां शतक पूरा किया.
IND vs NZ 6.00: बता दें कि भारतीय बल्लेबाजी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने की थी. रोहित ने 29 गेंदों पर 47 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली. वहीं उनके आउट होने के बाद शुभमन गिल ने पारी को तेज करने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई. गिल ने 66 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली.
IND vs NZ 5.50: भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 397 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है. टीम के इस पारी में विराट कोहली और केएल राहुल के बल्ले से शतक निकला. वहीं टीम के तेज शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने दिलाई. गिल ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए 398 रनों की जरूरत है.
IND vs NZ 5.37: श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में अपना शतक पूरा कर दिया है. उन्होंने लगातार दो मैचों में शतक जड़ा है. अय्यर ने 67 गेंदों पर 150 के स्ट्राइक रेट से अपना शतक पूरा किया है.
IND vs NZ 5.20: भारतीय क्रिकेट टीम को विराट कोहली के रूप में बड़ा झटका लगा है. कोहली ने 113 गेंदों पर 117 रनों की शतकीय पारी खेलकर आउट हो गए. अब उनकी जगह क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए केएल राहुल आए हैं.
IND vs NZ 5.09: विराट कोहली ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 50वां वनडे शतक पूरा कर दिया है. इस शतक के साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है. विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं.
IND vs NZ 5.00: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने शतक के करीब हैं. उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर अपनी शतकीय साझेदारी पूरी कर ली है.
IND vs NZ 4.42: विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच 100 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है. कोहली अपने शतक के करीब पहुंच चुके हैं. अय्यर अपने अर्धशतक के करीब हैं.
IND vs NZ 4.14: विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो गई है. कोहली बेहतरीन फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं क्रीज पर दूसरी उनका साथ श्रेयस अय्यर दे रहे हैं.
IND vs NZ 4.08: न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. वहीं टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 200 रनों का आंकड़ा भी पूरा कर लिया है.
IND vs NZ 3.58: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अर्धशतक पूरा कर दिया है. सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने 59 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है. इस समय क्रिज पर दूसरे तरफ श्रेयस अय्यर उनका साथ दे रहे हैं.
IND vs NZ 3.30: 20 ओवर की समाप्ती पर भारतीय टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 150 रन है. टीम इंडिया की तरफ रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेजी से रन जुटाया है. अब विराट कोहली और गिल के बीच बड़ी साझेदारी हो रही है.
IND vs NZ 3.03: स्कोर बोर्ड पर भारतीय टीम ने 100 रनों का आंकड़ा पूरा कर लिया है. टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी पारी की शुरुआत करने आए शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर दिया है. गिल के अर्धशतकीय पारी में अब तक 7 चौके और 1 छ्कका आया है.
IND vs NZ 2.53: 10 ओवर की समाप्ती पर भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 84 रन है. रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को तेजी से शुरुआत दिलाई. इसके बाद तीसरे नंबर विराट कोहली आए. वहीं अब गिल ने अपना गेयर बदल दिया है और रोहित की भूमिका में तेजी से रन जुटा रहे हैं. जबकि विराट कोहली सेट होने के लिए अपना समय ले रहे हैं.
IND vs NZ 2.46: कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली आए हैं. अब शुभमन गिल और विराट कोहली को एक बड़े साझेदारी की जरूरत है. अगर टीम इंडिया को यहां से अच्छा स्कोर खड़ा करना है तो दोनों खिलाड़ियों के बीच एक बड़े साझेदारी की जरूरत है.
IND vs NZ 2.42: भारतीय क्रिकेट टीम को पहला झटका लग चुका है. टीम इंडिया की तरफ तेज-तर्रार पारी खेलने वाले कप्तान रोहित शर्मा कैच आउट हो गए. उन्होंने तेजी से 47 रनों की पारी खेली.
IND vs NZ 2.37: भारतीय टीम ने 8 ओवर के समाप्ती पर बिना किसी नुकसान के स्कोर बोर्ड पर 70 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने 28 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेलकर अपने अर्धशतक के करीब हैं. वहीं शुभमन गिल 20 गेंदों पर 20 रन बनाकर क्रिज पर टिके हुए हैं.
IND vs NZ 2.35: 7 ओवर की समाप्ती के बाद टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर बिना किसी नुकसान के 61 रन बना दिए हैं. कीवी कप्तान ने 8वां ओवर लॉकी फॉर्ग्युसन से कराने का निर्णय लिया है.
IND vs NZ 2.20: पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के स्कोर बोर्ड पर 50 रनों का आंकड़ां खड़ा कर दिया है. टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने कमाल की शुरुआत दिलाई है.
IND vs NZ 2.05: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी क्रीज पर उतरे हैं.