नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. 2.00 बजे वनडे मैच का पहला ओवर डाला जाएगा.
पाकिस्तान का प्लेइंग-11
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान(विकेटकीपर), सऊध शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद सिराज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिफ राउफ.
भारत का प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
IND vs PAK Live 8.06: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दे दिया गया है. भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक ठोका.
IND vs PAK Live 6.57: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का 50 रन पूरा हो गया है. रोहित ने 37 गेंदों पर 50 रन पूरा किया. इस दौरान इन्होंने 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़ा.
IND vs PAK Live 6.40: भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. 18 गेंद पर 16 रन बनाकर विराट कोहली आउट हो गए हैं. 10 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और इस समय टीम स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 79 रन है. इस समय क्रीज पर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IND vs PAK Live 6.26: टीम इंडिया का स्कोर 50 के पार हो गया है. शुभमन गिल के आउट होने के बाद क्रीज पर रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज अच्छे लय में दिख रहे हैं.
IND vs PAK Live 6.17: 5 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया की तरफ से पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा और शुभमन गिल आए थे
IND vs PAK Live 6.11: एक इनिंग का खेल समाप्त हो चुका है. पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया है. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया को पहला झटका लग चुका है. दरअसल अच्छे लय में दिख रहे शुभमन गिल 16 रन बनाकर आउट हुए. 1 विकेट जाने के बाद क्रीज पर रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IND vs PAK Live 4.37: जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद रिजवान का विकेट लिया है. रिजवान अपनी अर्धशतक के करीब थे. रिजवान 49 रन पर स्टंप आउट हुए. अब क्रीज पर दोनों नए बल्लेबाज हैं, शादाब खान और नवाज बल्लेबाजी करे रहे हैं.
IND vs PAK Live 4.37: पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. इंडिया के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव ने टीम को वापसी कराई है. कुलदीप की गेंद पर इफ्तिखार अहमद बोल्ड आउट हुए.
IND vs PAK Live 4.34: 162 रन पर पाकिस्तान ने अफना चौथा विकेट खो दिया है. अब बल्लेबाजी के लिए इफ्तिखार अहमद आए हैं. टीम को ये सफलता कुलदीप यादव ने दिलाई है.
IND vs PAK Live 4.27: बाबर आजम के आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए शकील आए हैं. मोहम्मद रिजवान अभी भी बल्लेबाजी कर रहे हैं. रिजवान अर्धशतक के करीब हैं. 32 ओवर की समाप्ती पर पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 162 रन है.
IND vs PAK Live 4.17: पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है. कप्तान बाबर आजम 50 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान रोहित ने सिराज से गेंदबाजी कराई और फिर गेंदबाज ने इसको सही साबित करते हुए टीम इंडिया को अच्छी सफलता दिलाई.
IND vs PAK Live 3.48: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का 50 रन पूरो हो गया है. वहीं टीम स्कोर 150 के ऊपर चला गया है. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच अच्छी साझेदारी हो रही है. अगर टीम इंडिया को वापसी करना है, तो एक विकेट चटकाना होगा.
IND vs PAK Live 3.51: भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना एक रिव्यू बर्बाद कर लिया है. दरअसल कुलदीप यादव की गेंद पर बाबर आजम के पैड पर गेंद लगी और कप्तान रोहित ने रिव्यू की मांग की. लेकिन अंपायर कॉल होने की वजह से भारत को सफलता नहीं मिली.
IND vs PAK Live 3.48: 23 ओवर की समाप्ती पर पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 120 रन है. रिजवान 30 और बाबर 33 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. दोनों के बीच ये साझेदारी लंबी होती हुई दिख रही है.
IND vs PAK Live 3.35: टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान का स्कोर 100 रनों के पार हो गया है. 19 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है. अब तक भारत को दो सफलता मिली है. 1
IND vs PAK Live 3.27: 17 ओवर की समाप्ती पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन है. बाबर आजम 22 गेंद पर 24 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ से उनका साथ मोहम्मद रिजवान दे रहे हैं. 20 ओवर की समाप्ती पर पाकिस्तान को स्कोर 103 है.
IND vs PAK Live 3.22: 15 ओवर की समाप्ती पर पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 79 रन है. इस समय क्रीज पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IND vs PAK Live 3.10: भारतीय पारी का 14वां ओवर रवींद्र जडेजा कराने आए. उन्होंने अपनी दूसरी गेंद पर मोहम्मद रिजवान को एल्बी डब्लू का अपील किया. लेकिन रिव्यू में गेंद स्टंप को मिस करते हुए दिखी.
IND vs PAK Live 3.05: टीम इंडिया को दूसरी सफलता मिल गई है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की गेंद पर इमाम कैच आउट हो गए. अब क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए मोहम्मद रिजवान आए हैं.
IND vs PAK Live 2.58: टीम इंडिया की तरफ से 12वां ओवर कुलदीप यादव करने आए हैं. भारत आज दो स्पिनर के साथ उतरा है. ऐसे में अहमदाबाद के धीमी पिच पर कुलदीप यादव का स्पैल देखने लायक होगा.
IND vs PAK Live 2.56: टीम इंडिया की तरफ से अब तक जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी कराया. बुमराह ने 4 ओवर, सिराज ने 5 ओवर और पांडया ने अब तक 2 कराया है.
IND vs PAK Live 2.50: कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर सिराज से गेंदबाजी करा रहे हैं. मोहम्मद सिराज अपने पिछले ओवर में विकेट चटकाया था. अब 10 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन है.
IND vs PAK Live 2.46: टीम इंडिया के लिए 9वां ओवर स्टार ऑलराउंड हार्दिक पांड्या ने कराया. इन्होंने अपने ओवर स्पैल का पहला ओवर डाला. 9 ओवर की समाप्ती पर पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 48 रन है.
IND vs PAK Live 2.42: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक के आउट होने के बाद क्रीज पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का आगमन हुआ है. टीम इंडिया इस दबाव को भुनाना चाहेगा और एक और गेंदबाजी की कोशिश एक और विकेट चटकाने की होगी.
IND vs PAK Live 2.39: भारतीय क्रिकेट टीम को पहली सफलता मिल गई है. टीम इंडिया की तरफ से महंगे साबित हो रहे मोहम्मद सिराज ने अब्दुल्लाह शफीक को एल्बी डब्लू करके पवेलियन का रास्ता दिखाया.
IND vs PAK Live 2.36: गुजरात के अहमदाबाद की पिच आज थोड़ी स्लो काम कर रही है. ऐसे में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती हुई नहीं दिख रही है. सिराज अभ तक महंगे साबित होते हुए दिख रहे हैं.
IND vs PAK Live 2.28: 6 ओवर की समाप्ती पर पाकिस्तान का स्कोर 28 रन बिना किसी नुकसान पर है. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज अपना गेंदबाजी स्पैल डाल रहे हैं.
IND vs PAK Live 2.23: 5 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान पर 23 रह है. पाक के सलामी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. अगर टीम इंडिया को वापसी करनी है, तो जल्द ही एक विकेट चटकाना होगा.
IND vs PAK Live 2.18: पाकिस्तान बल्लेबाज मोहम्मद सिराज पर दबाव डालने का काम कर रहे हैं. सिराज की गेंद को टारगेट करके बाउंड्री में तब्दील करने की कोशिश कर रहे हैं. जहां बुमराह ने अपने 2 ओवर में सिर्फ 5 रन दिए हैं, वहीं सिराज महंगे साबित हो रहे हैं. ये अपने दो ओवर में 18 रन खर्च किए हैं.
IND vs PAK Live 2.10: दो ओवर की समाप्ती पर पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान पर 16 रन है. सिराज के पहले ओवर और टीम के दूसरे ओवर में 3 चौके आए. टीम इंडिया के लिए तीसरा ओवर फिर से बुमराह कर रहे हैं.
IND vs PAK Live 2.05: भारत के लिए पहला ओवर जसप्रीत बुमराह करने आए. वहीं पाकिस्तान की तरफ से क्रीज पर शफीक और इमाम उतरे हैं. जसप्रीत के पहले ओवर में मात्र 4 रन आए हैं. अब भारत के लिए दूसरा ओवर करने की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज को मिली है.