IND vs BAN: 19 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला, जानिए पॉइंट टेबल के हाल

IND vs BAN Photo

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप में शानदार सफर जारी है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस आईसीसी टूर्नामेंट में अब तक कुल 3 मुकाबले खेले हैं. ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और फिर पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की है. अब भारत को अपना अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. ये मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जाएगा.

पॉइंट टेबल में दोनों टीमों के हाल

अगर भारत और बांग्लादेश के वर्ल्ड कप में होने वाले सफर की बात करें तो टीम इंडिया ने अपने सारे मैच जीतकर 6 पॉइंट के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है. वहीं बांग्लादेश ने 3 में से 1 मैच जीते हैं और 2 पॉइंट के साथ 7वें स्थान पर है. ऐसे में 17 अक्टूबर को होने वाले भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें अपने पॉइंट में इजाफा करना चाहेंगी.

ये भी पढ़ें :- Avneet Kaur के ग्लैमरस फोटोशूट को देख, फैंस के छूटे पसीने

इतिहास रचने के करीब रोहित शर्मा

बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल इस मैच में अगर रोहित 4 छक्के जड़ देते हैं. तो वो वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे. इनसे ऊपर सिर्फ दो अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाज हैं. इसमें साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और कैरिबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल हैं.

4 छक्के मारते ही बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड

गौरतलब है कि रोहित शर्मा के नाम वर्ल्ड कप में अभी 34 छक्के दर्ज हैं और उनका नाम दुनिया के टॉप 3 बल्लेबाजों में शुमार है. इस खास लिस्ट में दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स (37) का नाम दर्ज है, वहीं लिस्ट में सबसे उपर क्रिस गेल का नाम आता है, इन्होंने 49 छक्के जड़े हैं. ऐसे में 19 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के पास डिविलियर्स को पछाड़ने का मौका होगा.

Exit mobile version