IND vs SA: रोमांचक मोड़ पर भारत बनाम साउथ अफ्रीका मुकाबला, जीत की दहलीज पर टीम इंडिया

IND vs SA photo

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच तीन दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला टेस्ट बड़े अंतर से हार गई है. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है, जो एक रोमांचक मोड़ पर आ गया है. भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी की है. टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत की दहलीज पर खड़ी है, ऐसे में रोहित के पास इस मैच को जीत के साथ सीरीज को बराबर करने का मौका है. अगर रोहित शर्मा ऐसा कर लेते हैं, तो उनको महेंद्र सिंह धोनी के क्लब में जगह मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें- Amethi: अमेठी में स्मृति ईरानी का बड़ा बयान, कहा- जो अन्याय के लिए जाने जाते हैं, वो ढूंढ रहे हैं न्याय

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिराज की करिश्माई गेंदबाजी

बता दें कि दूसरा टेस्ट मुकाबला साउथ अफ्रीका के न्यूलैंड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. इसमें साउथ अफ्रीका टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को गेंदबाजी का न्यौता दिया. पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत बहुत ही खराब रही और टीम ने अपना सारा विकेट 55 रन छोटे टीम स्कोर पर खो दिया. दरअसल सिराज ने करिश्माई गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को भी 2-2 सफलता प्राप्त हुई.

भारत ने अपने पहले पारी में बनाए 153 रन

अपने पहले पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान साउथ अफ्रीका के सामने 153 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन स्टार बल्लेबाजी विराट कोहली(46) ने बनाए. उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा(39) और शुभमन गिल(36) ने भी महत्वपूर्ण पारी खेली. भारतीय पारी की खास बात ये रही कि इस दौरान टीम के 7 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए, वहीं 6 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए. इतना कम स्कोर करने के बावजूद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के उपर बढ़त बनाई हुई है.

यह भी देखें- Ayodhya LIVE: PM करेंगे अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन | Narendra Modi | Ram Mandir

Exit mobile version