Indian Army Investigation : पैराट्रूपर अग्निवीर जितेंद्र सिंह तंवर (Paratrooper Agniveer Jitendra Singh Tanwar) की मौत का कारण जानने के लिए भारतीय सेना ने जांच शुरू कर दी है। बता दें कि गुरुवार को 23 वर्षीय जितेंद्र सिंह की गोली लगने से मौत हो गई थी। सेना सूत्रों के मुताबिक यह घटना श्रीनगर में हुई, जहां जितेंद्र सिंह की तैनात थे। हालांकि गोली लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, सेना के अधिकारी अभी मामले की जांच कर रहे हैं। अग्निपथ स्कीम लॉन्च होने के बाद से अब तक चार अग्निवीर की मौत हो चुकी है।
सेना के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि पैराट्रूपर अग्निवीर जितेंद्र सिंह तंवर (Paratrooper Agniveer Jitendra Singh Tanwar Death) की मौत का सही कारण जानने के लिए भारतीय सेना जांच कर रही है। जितेंद्र की गुरुवार को श्रीनगर में गोली लगने से मौत हो गई थी। उनका अंतिम संस्कार राजस्थान के अलवर जिले में उनके पैतृक गांव में किया गया है।
परिजनों ने किया ये दावा
जितेंद्र के घरवालों ने बताया कि गुरुवार दोपहर उन्हें जयपुर से सूचना मिली थी कि जितेंद्र की सिर में गोली लगने से मौत हो गई है। जिसके बाद उन्होंने आर्मी बटालियन श्रीनगर से संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में आतंकी मुठभेड़ में जितेंद्र की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : PM Modi के रोड शो को लेकर सीएम योगी-गृहमंत्री शाह की Kashi में बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
मामले की जांच के बाद स्पष्ट होगी स्थिति (Agniveer Jitendra Singh Tanwar Death)
सेना के सूत्रों का कहना है कि जितेंद्र के परिवार के साथ उनकी पूरी संवेदना है। मामले की गहन जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। स्थानीय मीडिया का कहना है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों की तरफ से फायरिंग होने पर अग्निवीर जितेंद्र की मौत हुई है। यह सही है कि उनकी मौत गोली लगने से हुई है, लेकिन किसी ऑपरेशन में नहीं हुई है। मामला संदेहास्पद है, जिसकी वजह से मामले की गहन जांच की जा रही है।
मौत की वजह जानने में जुटी सेना
पैराट्रूपर जितेंद्र सिंह तंवर राजस्थान के अलवर जिले के गढ़ीसवाईराम रैणी उपखंड क्षेत्र की छिलोड़ी ग्राम पंचायत के गांव नवलपुरा का रहने वाला था। वह 2022 में बतौर अग्निवीर सेना में भर्ती हुए थे और उसकी पहली पोस्टिंग जम्मू कश्मीर के पुंछ इलाके में हुई थी। वह 3 पैरा स्पेशल फोर्स बटालियन में तैनात थे। जितेंद्र के परिजनों का कहना है कि आतंकी सर्च ऑपरेशन के दौरान गोली लगने से उसकी मौत हुई है। वहीं अब अग्निवीर जितेंद्र की मौत किन हालातों में हुई यह जानने के लिए सेना जांच में जुट गई है।