नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे इंटरनेशनल आज बुधवार 7 अगस्त को कोलंबो के प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में जहां श्रीलंकाई टीम ने एक बार फिर से शानदार खेल का प्रदर्शन किया है, तो वहीं भारतीय टीम ने एक बार फिर से अपने सभी फैंस को निराश किय है।
भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए तो वहीं टीम इंडिया एक बार फिर से निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 128 रन पर 8 विकेट के नुकसान पर लड़खड़ाते हुए सीरीज बराबरी करने के उद्देश्य से खेल रही है। इस मुकाबले में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो ने सर्वाधिक 96 रन बनाए।
वहीं भारत की तरफ से रियान पराग ने तीन विकेट अपने नाम किए हैं। 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम पिछले दो मुकाबलों की तरह इस बार भी लड़खड़ाते हुए नज़र आ रही है। टीम इंडिया के बड़े-बड़े नाम इस बार भी इस मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 20 गेंदों में 35 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।
ये भी पढ़ें :- Vinesh Phogat से हारने वाली क्यूबा की इस पहलवान की खुली किस्मत, अब गोल्ड के लिए फाइनल में…
वहीं विराट कोहली ने एक बार फिर से निराशाजनक प्रदर्शन किया। विराट 18 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए। अब कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर क्रिज पर टिके हुए हैं। अब देखना होगा ये दोनों खिलाड़ी इस सीरीज को बराबर करने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं। या एक बार फिर से श्रीलंकाई गेंदबाज मैदान पर छाते हैं। फिलहाल मैच अभी चल रहा है।