नई दिल्ली। टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानी टी-20 विश्व कप का आयोजन इस साल जून में होगा. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है. विश्व कप में भारतीय टीम की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को देने पर विचार किया जा रहा है. यही वजह है कि इस बड़े टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला रोहित शर्मा की ही कप्तानी में खेल रही है. रोहित की कप्तानी में भारत के खेलने का मिजाज भी बदल गया है. रोहित की कप्तानी में भारत की बल्लेबाजी पहले ज्यादा आक्रामक हो गई है.
यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरा टी-20 मुकाबला आज, क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
वनडे वर्ल्ड कप से बदला टीम का मिजाज
बता दें कि रोहित शर्मा के कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया था. दरअसल टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के फाइनल तक गई थी, हालांकि यहां पर रोहित सेना को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इसके बावजूद इस टूर्नामेंट में रोहित के कप्तानी की चर्चा खूब हुई, दरअसल उनके नेतृत्व में टीम निडर होकर बल्लेबाजी कर रही थी और लगभर हर मैच में एकतरफा जीत दर्ज कर रही थी. यही वजह है कि जहां पहले चयनकर्ता हार्दिक के कप्तानी में भारतीय टी-20 का भविष्य देख रहे थे, वो अब रोहित को इस फॉर्मेट की कमान सौंपना चाहते हैं.
टी-20 इतिहास का सबसे बड़ा टूर्नामेंट
गौरतलब है कि 2024 टी-20 वर्ल्ड की मेजबानी वेस्टइंडीज और यूएसएर संयुक्त रूप से कर रहे हैं. यहां के 9 वेन्यू पर कुल 55 टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे. खास बात ये है कि इस टूर्नामेंट में टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास की अब तक की सबसे ज्यादा टीमें हिस्सा ले रही हैं. दरअसल 20 टीमों को 4 ग्रुपों में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप A में शामिल हैं. टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 2 जून को खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच 29 जून को होगा. इस बड़े टूर्नामेंट में रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का हिस्सा हो सकते हैं.
यह भी देखें- Swami Avimukteshwaranand Saraswati Interview : जगद्गुरु शंकराचार्य Ayodhya जाने के लिए हुए राजी |