नई दिल्ली: आईपीएल 2024 यानी इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन 17 इस बार मुंबई और उसके खिलाड़ियों के लिए अच्छा नहीं रहा है। खासकर हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) का अब तक का ये सबसे खराब आईपीएल माना जा रहा है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि न तो बल्ले और न ही बॉल इन दोनों से ही हार्दिक पांडया कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। मुंबई इंडियंस का कप्तान होने के बावजूद ये खिलाड़ी टीम और अपने परफॉर्मेंस से अब तक निराश ही करता आया है। लगातार मिल रही हार के बाद हार्दिक पांडया की कप्तानी को लेकर भी सवाल उठाए जाने लगे हैं।
इस लीग के अपने अंतिम मुकाबले में भी मुंबई इंडियंस की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ-साथ इस सीजन के अपने अंतिम मुकाबले में भी हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा है। वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार रात लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2024 मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर जुर्माना लगाया गया है।
आईपीएल की ओर से शुक्रवार देर रात जारी एक बयान में कहा गया, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर 17 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2024 मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद जुर्माना लगाया गया है।
चूंकि न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का इस सीजन का तीसरा अपराध था, इसलिए पांडया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और टीम के अगले मैच में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 12 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 50 प्रतिशत, जो भी कम हो जुर्माना लगाया गया है।
वहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो, एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निकोलस पूरन ने 29 गेंदों पर 75 रन जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल रहे, और केएल राहुल ने 41 गेंदों पर 55 रन बनाए, जिनमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इन दोनों खिलाड़ियों के शानदार परऑरमेंस के बाद ही इस टीम का स्कोर 214 रनों तक पहुंच पाया।
ये भी पढ़ें :- क्या 11 साल पहले मिली हार का बदला, ले पाएंगे Dhoni या एक बार फिर से बारिश दिलाएगी विराट को जीत?
इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 196 रन ही बना सकी और 18 रन से मैच हार गई। मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 38 गेंदों पर 68 रन बनाए, जिनमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इस मुकाबले में रोहित के बाद नमन धीर ने 28 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए, जिनमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल रहे, लेकिन फिर भी ये दोनों खिलाड़ी मुंबई को हार से नहीं बचा पाए।