नई दिल्ली: जल्द ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने वाला है। इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए कई देशों की टीम अभी से ही तैयारियां करने में लगी हुई है। इस बार टी20 विश्व कप 2024 को अमेरिका और वेस्टइंडीज में कराया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा। इस वक्त देश में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) चल रहा है, जो कि अपने खत्म होने की कगार पर। आईपीएल के सीजन 17 का फाइनल 26 मई को खेला जाएगा।
लेकिन अब इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) को कई खिलाड़ी छोड़कर अपने देश वापस लौट रहे हैं और कई लौट भी चुके हैं। इसका का एक अहम कारण टी20 विश्व कप 2024 है। इस टूर्नामेंट में खेल रहे कई विदेशी खिलाड़ी अपने देश वापस जा चुके हैं। आधे चले गए हैं। बाकी जाने वाले हैं। आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी घर वापस लौट रहे हैं। इसका सीधा असर अब उन टीमों पर पड़ने वाला है, जिसमें इन विदेशी खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है।
अब सवाल ये है (IPL 2024) कि आखिर वो कौन सी टीमें हैं? और उनमें से किसे सबसे ज्यादा फर्क इंग्लैंड के खिलाड़ियों के चले जाने से पड़ने वाला है। इंग्लैंड के वो 8 खिलाड़ी जो विश्व कप 2024 में अपनी तैयारी करने के लिए घर लौट रहे हैं उनके नाम है। जॉस बटलर, लायम लिविंगस्टन, जॉनी बेयरस्टो, विल जैक्स, सैम करन, रीस टॉप्ली, फिल साल्ट और मोईन अली का नाम शामिल है। इन विदेशी खिलाड़ियों में से जॉस बटलर, रीस टॉप्ली, विल जैक्स और लायम लिविंगस्टन इंग्लैंड वापस पहुंच चुके हैं।
मोईन अली, सैम करन, फिल साल्ट और जॉनी बेयरस्टो इस हफ्ते अपने मुल्क वापस लौट जाएंगे। इन खिलाड़ियों के वापस जाने से जिन टीमों को उनकी कमी खलेगी उनमें, चैन्नई सुपर किंग, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें खास रहेंगी। सीएसके को खलेगी मोईन अली की कमी। अपने पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद मोईन अली के जाने से चैन्नई की टीम पर असर पड़ता हुआ दिख सकता है। चैन्नई के बाद राजस्थान की टीम को जॉस बटलर के जाने से काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। बटलर के न रहने से राजस्थान की टीम थोड़ा कमजोर पड़ सकती है।
ये भी पढ़ें :- IPL 2024: बारिश ने खत्म किया Gujarat Titans के प्लऑफ में जाने का सफर!
इन दो टीमों के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को फिल सॉल्ट के जाने से थोड़ा झटका जरूर लग सकता है। फिल सॉल्ट इस टीम को अच्छी शुरूआत दिलाते आए हैं, उनके जाने से टीम को उनकी कमी खल सकती है।