Israel ने हमास में हमलों से मचाई तबाही 3 ईरानी लड़ाकों समेत 10 घायल

इजराइल (Israel) ने बीते शुक्रवार 23 अगस्त की रात को हमास और हमास के आसपास स्थित 4 सैन्य ठिकानों और ईरानी क्रांतिकारी गार्ड कोर (IRGC) की कुद्स फोर्स और ईरान

नई दिल्ली: इजराइल (Israel) ने बीते शुक्रवार 23 अगस्त की रात को हमास और हमास के आसपास स्थित 4 सैन्य ठिकानों और ईरानी क्रांतिकारी गार्ड कोर (IRGC) की कुद्स फोर्स और ईरान समर्थित प्रॉक्सी बलों के हथियार डिपो पर हवाई हमले किए। इन हमलों में कम से कम 3 ईरान समर्थित लड़ाके मारे गए और 10 घायल हुए।

यूके स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, इन हमलों (Israel) में हमास के उत्तर-पश्चिम में एक हथियार डिपो, ब्रिगेड 47 का कमांड सेंटर और माराआन पहाड़ की एक रक्षा सुविधा निशाने पर थे, जहां IRGC की कुद्स फोर्स के सदस्य और ईरान समर्थित सीरियाई और अन्य विदेशी लड़ाके तैनात हैं।

इजराइली (Israel) सेना ने होम्स रिफाइनरी के पश्चिम में हिजबुल्ला के सीरियाई सदस्यों के फ्यूल डिपो को भी निशाना बनाया। माराआन पहाड़ के दक्षिण में स्थित एक और साइट, जो ईरान समर्थित रैपिड रिस्पांस ग्रुप का कमांड सेंटर थी, उसे भी निशाना बनाया गया।

हमा सैन्य हवाई अड्डे पर तैनात Air Defense System ने इजराइली (Israel) मिसाइलों को रोकने की कोशिश की जो नाकामयाब रही। इस हमले में एक हथियार डिपो और फ्यूल टैंक नष्ट हो गए। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी SANA ने इस हमले की पुष्टि की और बताया कि इस हमले में 7 नागरिक घायल हो गए और काफी नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें :- Jammu-Kashmir के बारामूला में आतंकी हमला Police Post पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

बता दें, कि साल 2013 से इजराइल ने सीरिया में IRGC की कुद्स फोर्स और ईरान समर्थित प्रॉक्सी बलों पर कई हमले किए हैं। हाल के सालों में ये हमले और ज्यादा बढ़ गए हैं। अप्रैल की शुरुआत में दमिश्क में ईरान के राजनीतिक भवनों पर किए गए एक हमले में क्रांतिकारी गार्ड के 7 अधिकारी, जिनमें 2 जनरल भी शामिल थे, मारे गए थे। इसके जवाब में 13 अप्रैल को ईरानी सेना ने इजराइल पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए थे।

Exit mobile version